Advertisment

AUS vs NZ : ऑस्ट्रेलिया ने बजाया कीवी गेंदबाजों का बैंड, न्यूजीलैंड को मिला 389 रन का लक्ष्य

AUS vs NZ : धर्मशाला में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने टी-20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी की और 389 रनों का टारगेट सेट कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
aus vs nz live updates

aus vs nz live updates( Photo Credit : Social Media)

AUS vs NZ : वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के परखच्चे उड़ा दिए. जी हां, धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और कीवी टीम को 389 रनों का टारगेट दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसमें उनका पूरा साथ दिया अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर ने...

Advertisment

388 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया टीम

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां, ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की. अपना वर्ल्ड कप डेब्यू मैच खेलने उतरे हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 67 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 162.69 का रहा और ुन्होंने 10 चौके व 7 छक्के भी जड़े. 

वहीं, डेविड वॉर्नर ने भी 65 गेंदों पर 81 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 6 छक्के व 5 चौके बरसाए. इस तरह मजबूत शुरुआत मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने लगी. मिचेल मार्श 36, स्टीव स्मिथ 18, मार्नस लाबुशेन 18, ग्लेन मैक्सवेल 41, जोश इंगलिस 38, पैट कमिंस 37 और मिचेल स्टार्क 1 रन पर आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम 388 के स्कोर पर 49.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. मगर, इस टीम ने बोर्ड पर एक बड़ा लक्ष्य लगा दिया है, जिसे हासिल करना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होने वाला है.

न्यूजीलैंड की ओर से की तरफ से ट्रेंड बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल सैंटनर ने 2 और मेट हेनरी-जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.

ये भी पढ़ें : अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? समीकरण देख खुद जान लीजिए...

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

Advertisment

Source : Sports Desk

travis head century australia set 389 run target Travis Head aus vs nz live update sports news in hindi aus vs nz world cup news
Advertisment
Advertisment