पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. छह गेंद पहले ही पूरी टीम ढेर हो गई. एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे कांगारुओं को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 307 रन पर ही ढेर कर दिया. 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने जल्दी ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. आइए जानें पाकिस्तान की पारी के हर 5 ओवर का अपडेट्स..
यह भी पढ़ेंः AUS Vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने दिया 308 रन का लक्ष्य, स्लॉग ओवर में पाक गेंदबाजों का जलवा, पढ़ें हर गेंद की रिपोर्ट
46वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-263/7, शाहीन अफरीदी 1 (6) ,
K Richardson ने ओवर की चौथी गेंद पर सरफराज को आउट कर पाकिस्तान की पारी समाप्त कर दी.
45वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-263/7, शाहीन अफरीदी 1 (2) , सरफराज 40(48)
M Starc ने अपने इस ओवर 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी. पहले खतरनाक रूप से बल्लेबाजी कर रहे वहाब को अपनी दूसरी गेंद पर कैरी के हाथों कैच कराया इसके बाद चौथी गेंद पर मोहम्मद आमिर को क्लीन बोल्ड कर नौवां झटका दिया.
44वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-263/7, सरफराज अहमद 39 (47) , वहाब 45(38)
43वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-257/7, सरफराज अहमद 37 (44) , वहाब 41(35)
स्टार्क ने इस ओवर में काफी कसी हुई गेंदबरजी की और केवल 3 रन दिए
42वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-254/7, सरफराज अहमद 36 (43) , वहाब 39 (30)
ऑस्ट्रेलिया और उसकी जीत के बीच खड़े वहाब रियाज ने N Coulter-Nile की तीसरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. इस ओवर से कुल 42रन आए.
41वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-244/7, सरफराज अहमद 34 (41), वहाब 31 (26)
G Maxwell के इ ओवर में वहाब रियाज ने खूब बल्ला भांजा. पहली गेंद पर चौका, दूसरी पर छक्का मारा. इस ओवर से कुल 14 रन बटोरे.
40वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-230/7, सरफराज अहमद 32 (39), वहाब 19 (22)
P Cummins के इस ओवर से केवल 2 रन आए
39 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-228/7, सरफराज अहमद 31 (38), वहाब 18 (17)
N Coulter-Nile के इस ओवर की आखिरी गेंद पर वहाब रियाज ने शानदार छक्का जड़ा. इस ओवर से कुल 11 रन आए.
38 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-217/7, सरफराज अहमद 29 (35), वहाब 9 (15)
P Cummins के इस ओवर में केवल 3 रन बने. रन आउट का एक चांस भी आस्ट्रेलिया की टीम ने गंवा दिया.
37वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-214/7, सरफराज अहमद 27 (31), वहाब 8 (12)
M Starc के इस ओवर से 7 रन आए
36 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-207/7, सरफराज अहमद 25 (29), वहाब 3 (8)
पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने के लिए P Cummins आए पर सफल नहीं रहे. इस ओवर में P Cummins ने 2 रन दिए.
35 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-205/7, सरफराज अहमद 24 (28), वहाब 2 (3)
34 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-200/7, सरफराज अहमद 21 (25), वहाब 0 (0)
इस ओवर में पाकिस्तान को सातवां झटका हसन अली के रूप में लगा. हसन अली 32 (15) रन बनाकर लपके गए.
33 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-191/6, सरफराज अहमद 20 (23), हसन अली 24 (11)
G Maxwellके इस ओवर से कुल 9 रन आए.
32 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-182/6, सरफराज अहमद 18 (20), हसन 17 (8)
K Richardson को हसन अली ने जमकर पीटा. ओवर की चौथी गेंद पर चौके के बाद पांचवीं गेंद पर जारेदार छक्का लगाया.
31 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-168/6, सरफराज अहमद 17 (18), हसन 5 (4)
G Maxwell के इस ओवर से कुल 8 रन आए.
29 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-155/5, , सरफराज अहमद 11 (12) आसफि अली 4(6)
A Finch के इस ओवर से केल 6 रन आए
28 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-149/5, , सरफराज अहमद 9 (9),आसफि अली 2(3)
अभी हफीज के झटके से पाकिस्तान उबर भी नहीं पाया था कि P Cummins ने नए बल्लेबाज शोएब मलिक को 0 पर आउट कर पांचवां झटका दे दिया.
26 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-139/3, , हफीज 45(47), सरफराज अहमद 2 (4)
ऑस्ट्रेलिया को जिस विकेट की तलाश थी वो उसे इस ओवर में कमिंस ने पूरी कर दी. पिछले ओवर में पचासा पूरा करने वाले हक को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए तीसरी सफलता दिलाई. इमाम उल हक 53(75)रन बनाकर आउट हुए.
25 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-136/2, इमाम उल हक 53(74), हफीज 44(46)
N Coulter-Nile ने 8 रन दिए.
24 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-128/2, इमाम उल हक 48(71), हफीज 41(43)
P Cummins to के इस ओवर में मात्र 2 रन आए.
23 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-126/2, इमाम उल हक 47(66), हफीज 40(42)
N Coulter-Nile के इस ओवर में 5 रन बने
22 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-121/2, इमाम उल हक 45(64), हफीज 37(38)
मिशेल स्टार्क एक बार फिर साझेदारी तोड़ने के लिए आए लेकिन तीसरी ही गेंद पर इमाम उल हक ने चौका जड़कर अपने इरादे जता दिए.
21 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-115/2, इमाम उल हक 40(60), हफीज 35(36)
N Coulter-Nile के इस ओवर में केवल 5 रन बने.
20 वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-110/2, इमाम उल हक 39(58), हफीज 33(31)
इमाम उल हक और मोहम्मद हफीज की साझेदारी को तोड़ने के लिए एक बार फिर मिशेल स्टार्क को वापस लाया गया.
19 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-107/2, इमाम उल हक 38(55), हफीज 33(29)
K Richardson के इस ओवर में पाकिस्तान ने अपने 100 रन पूर किए. शुरू की 4 गेंदों पर सिंगल के बाद पांचवीं गेंद पर शानदार चौका आया.
18 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-97/2, इमाम उल हक 31(51), हफीज 31(27)
ग्लेन मैक्सवेल के इस ओवर की दूसरी गेंद को हफीज ने चौके के लिए भेजा और इसके बाद तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. यह ओवर पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा रहा और कुल 14 रन आए.
17 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-83/2, इमाम उल हक 30(50), हफीज 18(22)
इस ओवर में K Richardson ने 7 रन दिए.
16 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-76/2, इमाम उल हक 29(49), हफीज 12(17)
इस ओवर में मैक्सवेल ने रन देने में कंजूसी बरती और केवल 2 रन दिए.
15 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-74/2, इमाम उल हक 28(45), हफीज 11(15)
N Coulter-Nile के इस ओवर से 5 रन आए.
14 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-69/2, इमाम उल हक 26(43), हफीज 8(11)
G Maxwell के इस ओवर से केवल 7 रन आए. आखिरी गेंद पर हफीज ने शानदार चौका जड़ा.
13 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-62/2, इमाम उल हक 24(40), हफीज 3(8)
Coulter-Nile ने अपने इस ओवर में काफी कीफायती गेंदबाजी की. केवल 2 रन दिया
11 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-56/2, इमाम उल हक 21(35), हफीज 0(1)
With the removal of Babar Azam, Nathan Coulter-Nile reaches the landmark of 50 ODI wickets 👏 👏 👏 pic.twitter.com/beIcI1eiWT
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
N Coulter-Nile ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर दिया पाकिस्तान को दूसरा झटका.
10 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-51/1, इमाम उल हक 20(34), बाबर आजम 26(24)
K Richardson के इस ओवर से 5 रन आए.
9 वां ओवर पाकिस्तान का स्कोर-46/1, इमाम उल हक 19(31), बाबर आजम 22(21)
N Coulter-Nile के इस ओवर से केवल 6 रन मिले.
8वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-40/1, इमाम उल हक 18(26), बाबर आजम 21(20)
K Richardson के इस ओवर से केवल 6 रन मिले. बाबर आजम ने शानदार चौका जड़ा.
7वां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-34/1, इमाम उल हक 17(23), बाबर आजम 16(17)
कमिंस के इस ओवर से केवल 4 रन ही मिले.
छठा ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-30/1, इमाम उल हक 17(23), बाबर आजम 12(11)
मिशल स्टार्क के इस ओवर में इमाम उल हक ने शानदार 3 चौके लगाकर 12 रन बटोरे.
- पांचवां ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-18/1, इमाम उल हक 5 (17), बाबर आजम 12(11)
- चौथा ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-10/1, इमाम उल हक 5 (17),, बाबर आजम 4(5)
- तीसरा ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-6/1, इमाम उल हक 1 (11), बाबर आजम 4(5)
- दूसरा ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-2/0, फकर जमान 0 (2), इमाम उल हक 0(5)
- पहला ओवरः पाकिस्तान का स्कोर-2/0, फकर जमान 0 (2), इमाम उल हक 1(11)
Source : DRIGRAJ MADHESHIA