AUS vs SA Live Score : विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपनी पिछली प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव के साथ उतरेगी. दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वह हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. ऐसे में वह इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप में अपना स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुगी एंगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Record : रोहित ने तोड़ा सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड, 'यूनिवर्स बॉस' ने दिलचस्प अंदाज में दी बधाई
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma on Chris Gayle : इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के बाद क्रिस गेल पर किया बोले रोहित शर्मा?