AUS vs SL World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने दो बार श्रीलंकाई बल्लेबाज को जीवनदान दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया को नुकसान भी हुआ और श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की बड़ी साझेदारी कर डाली. इस मैच में श्रीलंका के दोनों ओपनर पथुम निसांका और कुशल परेरा के बीच पहले विकेट के लिए 125 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को दो बार जीवनदान दिया.
मिचेल स्टार्क ने कुसल परेरा को पहले और पांचवे ओवर में मांकडिंग आउट नहीं किया, बल्कि सिर्फ की चेतावनी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और स्टार्क के इस खेल भावना को क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर स्टार्क के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से काफी बाहर निकल चुके थे. रन अप ले रहे स्टार्क गेंदबाजी लाइन पर आते ही रुके, लेकिन परेरा को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया.
इसके बाद पारी के 5वें ओवर में भी ऐसा ही हुआ. स्टार्क के गेंद डालने से पहले ही परेरा क्रीज से बाहर निकल गए. लेकिन स्टार्क ने उन्हें फिर आउट नहीं किया और चेतावनी देकर छोड़ दी. इसके बाद परेरा और पथुम निसांका दोनों ने अर्धशतक जड़ दिए. परेरा 78 रन और निसांका 61 रन बनाकर आउट हुए.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वापसी की है और श्रीलंका ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 32 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं. कप्तान पैट कमिंस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए हैं.