Babar Azam : भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी खेमा दुखी है. उनके पूर्व क्रिकेटर्स अपनी ही टीम को आड़े हाथ ले रहे हैं. वहीं, फैंस भी अपनी टीम की कमियां गिना रहे हैं. लेकिन, इस बीच टीम के कप्तान बाबर आजम के पिता से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. असल में, भारत और पाकिस्तान मैच के बाद जब उनकी टीम हार गई, तो बाबर के पिता ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया...
Babar Azam के पिता ने डिएक्टिवेट किया अकाउंट
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में बाबर एंड कंपनी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में भारत ने एकतरफा अंदाज में पाक को हरा दिया. इसके बाद क्या था... सोशल मीडिया पर बाबर आजम और उकी टीम फैंस के निशाने पर आ गई. यूजर्स खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं रहे उन्होंने परिवारवालों को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद बाबर के पिता आजम सिद्दिकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया. इतना ही नहीं खुद बाबर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया.
मैच से पहले की थी बड़ी-बड़ी बातें
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी-बड़ी बातें की थीं. उन्होंने कहा था कि, हम टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा चुके हैं. इसलिए वनडे वर्ल्ड कप में भी हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हाे पाया और उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप में भारत के हाथों लगातार 8वीं बार हार गई. मैच की बात करें, तो भारत-पाकिस्तान मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 191 पर ही ऑलआउट हो गई थी. वहीं, भारत ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 31वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान 7 विकेट से धूल चटा दी थी. बता दें, अब पाकिस्तान अपना अगला मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी.
Source : Sports Desk