New Update
Babar Azam( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Babar Azam( Photo Credit : Social Media)
Babar Azam : वर्ल्ड कप 2023 का सफर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा. बाबर एंड कंपनी बिना सेमीफाइनल में जगह बनाए ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके बाद से ही बाबर आजम को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो उन्हें कप्तानी से हटाने की चर्चा भी शुरू कर दी है. मगर, इसी बीच पाकिस्तान के एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप कप्तान का स्वागत होते देख सकते हैं...
Babar Azam का हुआ स्वागत
Warm welcome for the King Babar Azam at Airport ❤️ pic.twitter.com/Z2Ea1HLJKj
— SAAD 🇵🇰 (@SaadIrfan258) November 12, 2023
माना जा रहा था कि पाकिस्तान लौटने के बाद बाबर आजम को फैंस की बेरुखी का सामना करना पड़ सकता है. मगर, ऐसा बिलकुल नहीं है. बल्कि आधी रात को पाकिस्तान पहुंचे बाबर आजम फैंस के हुजूम से बच ना सके. उनके एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फैंस उनके आगे-पीछे नजर आए. फैंस के बीच बाबर आजम के लिए प्यार और सपोर्ट अब भी था. कोई अपने कप्तान को आई लव यू बाबर कह रहा था, तो कोई किंग बाबर कहकर आवाज दे रहा था. इस बीच उनकी एक फोटो के लिए भी फैंस के बीच होड़ दिखी. खैर, किसी तरह बचते बचाते सुरक्षा बलों ने उन्हें उनकी ऑडी कार तक पहंचा दिया, जिसमें बैठकर वह घर के लिए निकल गए. इस वीडियो को देखकर ये तो कहा जा सकता है कि पाक फैंस अपने कैप्टन से खफा नहीं हैं...
एक रिपोर्ट की मानें, तो पाकिस्तान टीम दो हिस्सों में पाकिस्तान लौटी. एक दल सुबह और दूसरा दल रात को पाकिस्तान पहुंचा. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कप्तान Babar Azam दूसरे दल के साथ ही स्वदेश लौटे.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ : कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं सेमीफाइनल मैच? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 9 लीग मैचों में से 4 मैच जीते और 5 मैच में हार का सामना किया. नतीजन, 8 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर रही और सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकी. इसके बाद से ही बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हटाने की चर्चा जोरों पर है. मगर, अब उनकी कप्तानी का क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें : लगातार 9 मैच जीतने के लिए रोहित ने चालाकी से बनाया था ये स्पेशल प्लान, खुद खोला राज
Source : Sports Desk