BAN vs SL : वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 279 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. लंका की तरफ से चरित असलंका ने कमाल की शतकीय पारी खेली और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच को जीतने के लिए बांग्लादेश के सामने 280 रनों का लक्ष्य है...
श्रीलंका 279 पर ढे़र
Target set! Sri Lanka puts up 279 on the board. Now, it's time to defend with all our might! #SLvBAN #CWC23 #LankanLions pic.twitter.com/g75u3f9j8c
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 6, 2023
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी का फैसला किया. नतीजन, पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने इंटेट दिखाया और 49.3 ओवर्स में 279 का स्कोर बनाया. इस दौरान चरित असलंका ने 105 गेंदों पर 108 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए. इसके अलावा पथुम निसंका और सदीरा समराविक्रमा 41-41 के स्कोर पर आउट हुए. श्रीलंकाई पारी में सभी का ध्यान एंजेलो मैथ्यूज के विकेट ने अपनी तरफ खींचा, जब उन्हें अंपायर्स ने टाइम आउट करार दिया.
दरअसल, वनडे फॉर्मेट में नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर-अंदर बैटिंग के लिए तैयार होना होता है. लेकिन, मैथ्यूज फिर अपना हेलमेट टाइट करने लगे. इस वजह से उनका स्ट्रिप टूट गई. इसके बाद उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया. मगर, इधर इस बीच शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी और नियमों के तहत अंपायर्स ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया. इसके बाद मैथ्यूज पवेलियन लौट तो गए, लेकिन इस दौरान वह काफी नाराज दिखे और हेलमेट को जमीन पर दे मारा.
ये भी पढ़ें : क्या शाकिब अल हसन ने सही किया ? Time Out को लेकर ये है ICC का नियम
बांग्लादेश की गेंदबाजी रही अच्छी
बांग्लादेश की तरफ से तनजिम हसन शाकिब ने 3 विकेट लिए. कप्तान शाकिब अल हसन और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 और मेहदी हसन मिर्ज ने 1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. हालांकि, इस दौरान शाकिब अल हसन द्वारा एंजेलो मैथ्यूज के लिए टाइम आउट की अपील ने क्रिकेट के गलियारों में नई बहस को जन्म दिया है. कुछ का मानना है कि बांग्लादेशी कैप्टन ने नियमों के अंदर रहकर ही अपील की, वहीं कुछ इसे खेल भावना से जोड़कर देख रहे हैं.
Source : Sports Desk