Advertisment

Asia Cup से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी World Cup 2023 से हुआ बाहर

Ebadot Hossain: बांग्लादेश क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन आगमी विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
बांग्लादेश को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी World Cup 2023 से हुआ बाहर

बांग्लादेश को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी World Cup 2023 से हुआ बाहर( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ebadot Hossain Ruled Out From World Cup 2023 : भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज इबादत हुसैन अपनी घुटने की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वर्ल्ड कप से इबादत हुसैन के बाहर होने से बांग्लादेश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से इबादत को लेकर अपडेट दिया गया. 

‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट के मुताबित बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आधिकारी ने इबादत हुसैन का World Cup से बाहर होने की जानकारी दी. बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर ने कहा, 'वह (इबादत हुसैन) हमारे लिए वर्ल्ड कप में उपलब्ध नहीं होंगे. यह बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें घुटने के लिए सर्जरी की जरूरत है. सर्जरी बाद जाहिर तौर पर उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए कम से कम 3-4 महीने का समय लग जाएगा. इसलिए हम उन पर वर्ल्ड कप के लिए विचार नहीं कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप में इस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा, विरोधी टीमों को दी चेतावनी

पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में इबादत हुसैन चोटिल हो गए थे. वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप में भी उनकी जगह तंजीम साकिब को शामिल किया गया था. तंजीम ने अब तक बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में बांग्लादेश को पहले Asia Cup 2023 और फिर ICC World Cup 2023 में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.   

बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं इबादत 

इबादत हुसैन ने बांग्लादेश के लिए मार्च, 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.  इबादत अब तक बांग्लादेश के लिए 20 टेस्ट, 12 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 47.14 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट हासिल किए हैं. जबकि वनडे में उन्होंने 22.90 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 20 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए हैं. 

Bangladesh World Cup 2023 odi WORLD CUP 2023 ICC World Cup 2023 world cup Ebadot Hossain Bangladesh Pacer Ebadot Hossain Ebadot Hossain ruled out From World Cup इबादत हुसैन
Advertisment
Advertisment