आईसीसी विश्व कप-2019 में मंगलवार को भारत (Team India) का सामना न्यूजीलैंड से होना है. ऐसा माना जा रहा है कि मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान पर मैच के दौरान टीम इंडिया के समर्थक ही ज्यादा होंगे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा है कि दर्शक दीर्घा में नीला समंदर (टीम इंडिया की जर्सी में फैन्स) ही नजर आएगा. हालांकि, उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि इस नीले समंदर के बीच कुछ झंडे न्यूजीलैंड के भी होंगे. हमें ऐसे हालात में खेलने की आदत है.
यह भी पढ़ेंः World Cup: रोहित शर्मा जब तक भारत को विश्व कप न जीता दें, तब तक यूं ही चलती रहेगी गेंदबाजों की धुनाई
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा, ‘क्रिकेट के लिए मैनचेस्टर (Manchester) एक शानदार जगह है. यहां ऐसा लग रहा है जैसे आप गर्मी के दिनों में एशिया या भारत (Team India) में खेल रहे हों. हमें इस तरह के माहौल में खेलने की आदत हो चुकी है और कुछ नया जैसा नहीं लगता. ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में स्टैंड्स काफी बड़े हैं. हम यहां विंडीज के खिलाफ खेल चुके हैं. भारत (Team India) के खिलाफ भी कुछ नया नहीं होगा. बहुत शोर होगा और नीला समंदर नजर आएगा, लेकिन उम्मीद करता हूं कि कुछ हमारे समर्थन वाले झंडे भी नजर आएंगे. ’
Is it going to be a sea of blue on Tuesday? @RossLTaylor expects so! BUT he hopes some NZ flags will be flying in support too...
🇳🇿 v 🇮🇳 Semi-final LIVE Tuesday on @skysportnz + @radiosportnz 10:30am (UKT) | 9:30pm (NZT) #BACKTHEBLACKCAPS #CWC19 pic.twitter.com/aMcJsHUd9B
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 8, 2019
रॉस टेलर (Ross Taylor) ने टीम इंडिया की तारीफ की और उसे विश्व स्तरीय टीम बताया. उन्होंने ने कहा, ’बुमराह खतरनाक गेंदबाज हैं. उनकी गेंदें कई बार अनुमान के विपरीत सीधी रह जाती है या फिर तेजी से बाहर निकलती है. टीम इंडिया के पास विश्वस्तरीय स्पिन आक्रमण है. इसका ध्यान रखना होगा. जडेजा ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. वैसे बुमराह और जडेजा ही क्यों, उनके पास कई जबरदस्त और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. ’
विटोरी को बुमराह से खौफ
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का कहना है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अभी खेल पाना लगभग नामुमकिन हो गया है. बुमराह ने भारत के लिए अब तक सबसे अधिक 17 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट (4.48) 20 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा रहा है और 8 मैचों मे से लगभग हर मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी है.
यह भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह ने इस क्रिकेटर से सीखी यॉर्कर और स्लोअर गेंद डालने की कला
बुमराह और न्यूजीलैंड के लॉकी फग्र्यूसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क हैं, जिनके नाम 26 विकेट हैं. इसके बाद बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने 20 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश टीम हालांकि विश्व कप से बाहर हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः World Cup: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, चोट की वजह से बाहर हुआ ये बल्लेबाज
भारत को अब सेमीफाइनल में मंगलवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है और विटोरी ने इस मैच से पहले कहा कि ब्लैक कैप्स नाम से मशहूर न्यूजीलैंड टीम के लिए असल खतरा बुमराह ही हैं, जिनके पास ट्रेंट बाउल्ट की तरह गेंदबाजी में विविधता है.
ये भी पढ़ें- World Cup: सेमीफाइनल से पहले रिकी पोंटिंग को सता रहा इस बात का डर
विटोरी ने कहा, "जसप्रीत बुमराह को अभी खेल पाना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में जबकि न्यूजीलैंड को भारत के साथ सेमीफाइनल खेलना है, उसे सबसे अधिक खतरा बुमराह से ही है. बुमराह को काफी आक्रामकत तौर पर खेलना होगा, नहीं तो वह मौका मिलते ही टीम पर हावी हो जाएंगे. " विटोरी ने कहा कि बुमराह की तरह बाउल्ट भी भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं क्योंकि उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है.
Source : News Nation Bureau