Cricket World Cup 2019 : न्यूजीलैंड की जीत पर तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने दिया बड़ा बयान, जानें

हेनरी ने भारत के खिलाफ 37 रन देकर तीन विकेट लिए, मैन ऑफ द मैच रहे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Cricket World Cup 2019 : न्यूजीलैंड की जीत पर तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने दिया बड़ा बयान, जानें

Cricket World Cup 2019 Matt Henry gave a big statement on New Zealand

Advertisment

आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कहा कि टीम ने गेंद से अच्छी शुरुआत की और शुरू से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा. हेनरी ने बुधवार को यहां खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 37 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

यह भी पढ़ें - Cricket World Cup 2019 : हार के बाद भी कीवी कप्तान ने की टीम इंडिया की तारीफ, जानिए वजह

हेनरी ने मैच के बाद कहा, "हमने इस बारे में बात की थी कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा और हम कर सकते हैं. गेंदबाजों ने गेंद से अच्छी शुरुआत की और दबाव बनाए रखने की कोशिश की. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के खिलाफ हमारे सामने कई सारे प्रश्न थे. हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. उन्होंने कहा, "हमें पता था कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम के सामने हमें दबाव बनाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें - विंबलडन : नोवाक जोकोविच 9वीं बार पहुंचा सेमीफाइनल में

लेकिन साथ ही हम यह भी जानते थे कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हमें खुद पर विश्वास था और हम शुरुआत में कुछ मौके बनाते हैं तो कुछ भी हो सकता है."न्यूजीलैंड टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी.

हेनरी ने साथ ही कहा, "हमें पता था कि हार्दिक, धोनी और जडेजा विश्व स्तरीय फिनिशर हैं. इसलिए हमें मैच को अच्छे से खत्म करने की जरूरत है और उन्हें ऑलआउट करने की जरूरत है. लॉर्ड्स में फाइनल खेलना मेरे लिए बहुत शानदार है. यहां तक पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड टीम के समर्थकों का शुक्रिया. हम फाइनल को लेकर बेहद उत्साहित हैं."

HIGHLIGHTS

  • मैट हेनरी ने बताई जीत की वजह
  • तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने
  • 37 रन देकर तीन विकेट झटके
Semifinal icc world cup Matt Henry Icc World Cup 2019 India Newzealand
Advertisment
Advertisment
Advertisment