CWC 2019: पहली बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

9 जुलाई को मैनचेस्‍टर में टीम इंडिया का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से है और 11 जुलाई को ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के साथ शेयर की एक तस्‍वीर, जानें इसके पीछे का राज

रोहित शर्मा इस विश्‍व कप में 5 शतक लगा चुके हैं (GettyImages)

Advertisment

यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया विश्‍व कप की अंकतालिका में लीग मैच में पहले स्‍थान पर रहते हुए सेमीफाइनल (World cup Semi final) में पहुंचा है. इससे पहले 2015 और 1987 में पहले स्‍थान पर रह चुकी है. रोहित शर्मा के शानदार 5 शतक और विराट कोहली के 5 पचासे विपक्षी टीमों पर भारी पड़े. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 5 शतक लगाने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍म्‍द शमी और भुवनेश्‍वर कुमार की तिकड़ी भी टीम इंडिया को विश्‍वकप के सेमीफाइनल (World cup Semi final) में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. चहल और कुलदीप की फिरकी भी कमाल की है. ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया विश्‍वकप की प्रबल दावेदार है.

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल (World cup Semi final) का सफरः दिग्‍गज टीमों पर भारी पड़ी विराट की सेना

9 जुलाई को मैनचेस्‍टर में टीम इंडिया का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से है और 11 जुलाई को ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगे. जहां तक भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी खतरनाक फॉर्म में है और किसी भी गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं.

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल (World cup Semi final) का सफरः टीम इंडिया से हार के बाद खूंखार हो गए कंगारू

मीडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलती है. गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अपनी धार दिखा चुके हैं. ऐसे में अभ्यास मैच में टीम इंडिया को हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम से सेमीफाइनल (World cup Semi final) में विराट सेना का मुकाबला रोमांचक होने वाला है.

विश्‍व कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रन विपक्षी टीम
122* दक्षिण अफ्रीका
57 ऑस्ट्रेलिया
140 पाकिस्तान
1 अफगानिस्तान
18 वेस्टइंडीज
102 इंग्लैंड
104 बांग्लादेश
103 श्रीलंका

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार सेमीफाइनल (World cup Semi final) में आमने-सामने होगी. न्यूजीलैंड इकलौती ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में नहीं खेली. लीग राउंड में दोनों के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

यह भी पढ़ेंः क्‍या भारत दोहरा पाएगा 11 साल पहले का इतिहास, विराट-विलियम्‍सन में हुई थी सेमीफाइनल (World cup Semi final) की जंग

टीम इंडिया का यह सातवां सेमीफाइनल (World cup Semi final) होगा. उसे 3 में हार और 3 में जीत मिली. टीम इंडिया 1983 और 2011 में चैम्पियन बनी. 2003 में वह फाइनल हार गई थी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड का यह 8वां सेमीफाइनल (World cup Semi final) होगा. वह सिर्फ एक बार इसे जीतने में कामयाब रहा. पिछले वर्ल्ड कप (2015) में फाइनल तक पहुंचा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया.

अब तक हुए विश्‍व कप में ग्रुप स्‍टेज पर टीम इंडिया की पोजीशन

विश्‍व कप ग्रुप में स्थान
2019 पहला
2015 पहला
2011 दूसरा
2007 तीसरा
2003 दूसरा
1999 दूसरा
1996 तीसरा
1992 सातवां
1987 पहला
1983 दूसरा
1979 चौथा
1975 तीसरा

विराट कोहली के वर्ल्ड कप में 1000 रन 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 34 रन की पारी के दौरान वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाली तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 2278 और गांगुली ने 1006 रन बनाए थे.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Rohit Sharma ind-vs-nz Kane Williamson World Cup semi final AUS vs ENG virat kohali World Cup 2019 Semi Final
Advertisment
Advertisment
Advertisment