Advertisment

World Cup 2019 में भारत की हार के बाद वायरल हो रहे कुमार विश्वास के ये Tweets

भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) में इस हार को लेकर काफी नाराजगी है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
World Cup 2019 में भारत की हार के बाद वायरल हो रहे कुमार विश्वास के ये Tweets

कुुमार विश्वास (फाइल)

Advertisment

विश्वकप-2019 (World Cup 2019) का पहला बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला गया इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम (Team India) को 18 रनों से शिकस्त देकर विश्वकप से बाहर कर दिया. भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) में इस हार को लेकर काफी नाराजगी है. इस हार को भारतीय फैंस हजम नहीं कर पा रहे हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. इन सब के दौरान आम आदमी पार्टी के विद्रोही नेता और कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने भी टीम इंडिया की हार को लेकर ट्वीट किया.

World Cup 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त खाने के बाद कुमार विश्वास ने एक के बाद एक करके लगातार ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय टीम की हार के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चल खुसरो घर आपने...'

इसके बाद कुमार विश्वास ने अगले ट्वीट में भारतीय टीम की विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन पर लिखा कि, 'बड़ी मुश्किल से जागी थी ज़माने की निगाहों में,
उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूं मैं..!!'

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की बेहतरीन पारी पर कुमार विश्वास ने रविंद्र जडेजा को टैग करते हुए लिखा है- 'हार-जीत जो भी हो पर तुमने दिल जीत लिया प्यारे.'

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा भारतीय टीम की ओर से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और टीम इंडिया को दोबारा मुकाबले में खड़ा कर दिया था.

और सबसे आखिरी ट्वीट में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित 11 खिलाड़ियों को टैग करते हुए लिखा कि, 'विश्वकप चाहे कोई भी ले जाए लेकिन हमारे विजेता तो आप सब ही हो ज़िंदाबाद यारो ❤जय-पराजय चलती रहती है ! इंडिया लव्स यू ऑल🇮🇳👍 जयहिंद

यह भी पढ़ें-World Cup: क्या टीम इंडिया के लिए 'पनौती' है विराट की कप्तानी, बड़े मुकाबलों में हमेशा फेल हुए 'किंग कोहली'

हम आपको बता दें कि भारतीय टीम ने विश्वकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 9 मैचों में से 7 मैच जीते बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 18 रनों की शिकस्त के साथ ही टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया. भारतीय टीम न्यूजीलैंड की सधी गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के सामने के सामने 240 रनों के लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई भारतीय टीम की ओर से रविंद्र जडेजा 77 रन और महेंद्र सिंह धोनी 50 के अलावा ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ही 32-32 रन बना सके पूरी भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई.

यह भी पढ़ें-World Cup 19: टीम इंडिया की हार पाकिस्‍तान की सेना से लेकर नेता भी खुश

240 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही और महज 5 रन के स्कोर पर भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट रोहित शर्मा (01), विराट कोहली (01) और केएल राहुल (01) आउट होकर पवेलियन जा चुके थे. महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए विश्व कप की सबसे बड़ी 116 रनों की साझेदारी कर भारत को लक्ष्य के नजदीक ले गए लेकिन इनके आउट होते ही भारतीय टीम 49.3 ओवरों में ढह गई.

HIGHLIGHTS

  • टीम इंडिया की हार के बाद वायरल हुए ये ट्वीट्स
  • डॉ कुमार विश्वास ने की टीम इंडिया की तारीफ
  • विश्वकप 2019 से बाहर हुई टीम इंडिया
Team India MS Dhoni Ravindra Jadeja India vs New Zealand Dr Kumar Vishwas Tweet New Zealand Beats India First Semi Final Team India Out from World Cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment