ENG vs AUS Live Score : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया टीम में एक बदलाव हुआ है. ग्लेन मैक्सवेल चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 से बाहर होने के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, कहा- समझ पाना मुश्किल है...
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इसे जीतने के बाद उसकी सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार रहेगी. कंगारू टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मेच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है. उसका निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे निचले यानी की 10वें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : 'भारतीय गेंदबाजों को अलग बॉल दी जा रही... ' पाकिस्तान की तरफ से आया बेहूदा बयान