ENG vs BAN Live Score : वनडे वर्ल्ड कप का 7वां मैच आज बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 107 गेंदों में 140 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं जो रूट 82 और जॉनी बेयरस्टो ने 52 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं शरीफुल इस्लाम ने 3 विकेट चटकाए. जबकि तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को दोनों ओपनर जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 115 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद शाकिब अल हसन ने उन्हें बोल्ड कर इंग्लैंड के पहला झटका दिया. इसके बाद फिर मलान और जो रूट के बीच बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. फिर 266 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा. मलान को मेहदी हसन ने बोल्ड किया. मलान 107 गेंदों में 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अचानक हो सकती है इन खिलाड़ियों की एंट्री
बटलर के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा. बटलर 10 गेंदों में 20 रन बनाकर शरीफुल इस्लाम का शिकार बने. फिर जो रूट को शरीफुल इस्लाम ने ही पवेलियन भेजा. रूट 68 गेंदों में 82 रन बनाए. फिर इंग्लैंड को दो विकेट 42वें ओवर में गिरे. शरीफुल इस्लाम ने पहले रूट को फिर लिविंगस्टोन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रूट 82 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं लिविंगस्टोन खाता भी नहीं खोल सके. हैरी ब्रूक 20 रन, सैम करन 11 रन, क्रिस वोक्स 14 रन और आदिल राशिद ने 11 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टॉप्ले, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
तंज़ीद हसन, लिटन दास, नाजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान