ENG vs SA : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की ओर से Heinrich Klaasen ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसकी मदद से 399/7 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. हालांकि, ये वानखेड़े का मैदान है और यहां ये बड़ा टारगेट चेज होना असंभव तो बिलकुल नहीं है.
साउथ अफ्रीका ने दिया 400 का लक्ष्य
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को बैटिंग के लिए बुलाया. टीम की शुरुआत भले ही अच्छी ना रही हो, लेकिन फिर जिस तरह से टीम ने रन बनाए, वो देखने लायक रहा. पहले रीजा हेंड्रिक्स ने 85(75) रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके वे 3 छक्के लगाए. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने एक क्लासी शतक लगाया और 67 गेंदों पर 109 रन की कमाल की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े.
आखिर में मार्को जेन्सन 75(42) नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 399/7 का स्कोर लगा दिया है. इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं, क्योंकि उनकी तबियत खराब है. उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स को मौका मिला.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले
Source : Sports Desk