World Cup 2023 : इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले मुकाबले को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीत लिया है. इस मैच को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल का बदला लेने मैदान पर उतरी थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 37वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया और जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया है.
कॉन्वे और रचिन का धमाकेदार शतक
इंग्लैंड के दिए 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से डेवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने कमाल की शतकीय पारी खेली. कीवी टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज विल यंग के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले गोल्डन डक पर ही आउट हो गए थे. लेकिन, इसके बाद तो न्यूजीलैंड ने विकेट गंवाया ही नहीं और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. जी हां, इतिहास रचते हुए पहले डेवॉन कॉन्वे ने वर्ल्ड कप में पहला शतक बनाया और फिर रचिन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी सेंचुरी पूरी कर ली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 273 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसमें कॉन्वे ने 121 गेंदों पर नाबाद 152 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं रचिन ने 96 गेंदों पर 123 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 36.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत का परचम लहराया. इंग्लैंड की ओर से सैम करन को सिर्फ एक विकेट मिला, बाकी जो भी गेंदबाज सामने आया रचिन और कॉन्वे ने उनके खिलाफ शॉट खेलने से परहेज नहीं किया.
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : मैच टाई होने पर ऐसे होगा विनर का चुनाव, ICC ने बदल दिया है नियम
इंग्लैंड ने दिया था 283 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका डेविड मलान के रूप में लगा, जो सिर्फ 14(24) रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी 33(35) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हैरी ब्रूक 25(16) पर आउट हुए. मोईन अली 11 रन पर आउट हुए. जोस बटलर 43(42), लियाम लिविंगस्टोन 20(22) के स्कोर पर आउट हुए. मगर, इस बीच जो रूट ने अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी लगाई और 77(86) रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रिस वोक्स 11(12) और सैम करन 14(19) के स्कोर पर आउट हुए.
आखिर में आदिल रशीद 15(13) और मार्क वुड 13(14) के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर 282/9 का स्कोर सेट किया. अब कीवी टीम को जीतने के लिए 283 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली. मैट हेनरी ने 3, मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट चटकाए.
Source : Sports Desk