ENG vs SL : इंग्लैंड ने जीता टॉस, श्रीलंका पहले करेगा गेंदबाजी( Photo Credit : Social Media)
ENG vs SL Live Score : इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 25वां मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें बैंगलुरु की चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटवर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब श्रीलंका की टीम पहले गेंजबाजी करने उतरेगी. इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. मोईन अली, लिविंगस्टोन और वोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं श्रीलंका की प्लेइंग11 में एंजेलो मैथ्यूज को शामिल किया गया है. पथिराना के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए मैथ्यूज
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Injury : हार्दिक पांड्या की इंजरी से टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर
वर्ल्ड कप में ऐसी हो दोनों टीमों की प्रदर्शन
श्रीलंका की टीम को विश्व कप 2023 में लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद श्रीलंका को चौथे मैच में जीत मिली थी. उसने नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हराया था. इससे टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. श्रीलंका की टीम सिर्फ 2 पॉइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. जबकि इंग्लैंड को अब तक इस टूर्नामेंट में अपने चार में से तीन 3 मैच में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री लेनी है तो पाकिस्तान को इस टीम की हार की करनी होगी दुआ