लंदन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल सुपर ओवर तक गया और स्कोर बराबर रहने के कारण विजेता का फैसला बाउंड्री के आधार पर हुआ. मैच में अधिक बाउंड्री मारने के लिए इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. मुकाबले के बाद विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इस नियम पर बात की. मोर्गन ने कहा, 'अगर आप मुझे कोई विकल्प देंगे तो मैं दोनों के बीच तुलना करना चाहूंगा. लेकिन अभी मैं किसी विकल्प के बारे में नहीं सोच सकता. नियम को बनाए हुए लंबा समय हो गया है और हमारा उस पर कोई नियंत्रण नहीं है. '
उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम की भी प्रशंसा की.दूसरी ओर विलियम्सन ने कहा, 'आप जानते है कि नियम शुरुआत से ऐसे ही हैं. किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि इस तरह का नतीजा आएगा, लेकिन हां इसे झेलना बहुत मश्किल है जब दोनों टीमों ने बहुत कठिन क्रिकेट खेला हो. बहुत बेहतरीन क्रिकेट हुई और आप सभी ने शायद इसका आनंद उठाया. '
यह भी पढ़ेंः World Cup: आखिर क्यों मार्टिन गप्टिल के लिए बोले क्रिकेट फैंस- कर्म किसी को नहीं बख्शता
विलियम्सन ने कहा, 'नियम मौजूद हैं और मैच में जाने से पहले यह नहीं सोचते कि अगर हमारे पास अतिरिक्त बाउंड्री हुई और दो प्रयासों के बाद मुकाबला टाई रहा तो हम जीत जाएंगे. मैं इस बारे में नहीं जानता कि हमने बाउंड्री कितनी मारी लेकिन हम थोड़ा पीछे थे. हां, मुकाबला बहुत मुश्किल था. '
इंग्लैंड को पहला विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान इयॉन मॉर्गन जीत के बाद बेहद खुश नजर आए और अपनी टीम की जमकर तारीफ की. मैच के बाद मॉर्गन ने कहा, 'मेरे और मेरी टीम समेत पिछले चार साल में इससे जुड़े सभी लेगों के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है. सही योजना, कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिबद्धता और किस्मत का साथ होने के कारण आज हम खिताब जीत पाए हैं.'
यह भी पढ़ेंः आईसीसी नियमों ने ही नहीं, अंपायरों की गलती ने भी छीन ली न्यूजीलैंड से जीत
मॉर्गन ने कहा, 'देश में और देश के बाहर हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए यह सफर शानदार रहा, सभी को धन्यवाद. टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से हमारा प्रदर्शन कैसा भी रहा हो लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया क्योंकि हमने खुद पर विश्वास किया. मैं सभी को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.'
सुपर ओवर से पहले उनके और खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए मॉर्गन ने कहा, 'हां, मैंने उन्हें मुस्कुराने, हंसने, आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि मैच सुपर ओवर में गया था और डिफेंड करना था इसके कारण हम पर काफी दबाव था. खिलाड़ियों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान लानी थी और उन्होंने शानदार प्रतिक्रिया दी.'
यह भी पढ़ेंः World Cup: हार से निराश न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने बच्चों से कहा- बेकिंग करना लेकिन क्रिकेट मत खेलना
मॉर्गन ने कहा, 'हमने फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी और आप जानते हैं कि एक थका देने वाले दिन में 'सुपर ओवर' खेलने के लिए आपको काफी अधिक प्रयास करने की जरूरत होती है. इसलिए शांत रहना बहुत जरूरी है, चाहे हम जीते या हारें, हमने बेहतरीन चीजें की.'
इंग्लैंड को पहला विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान इयॉन मॉर्गन जीत के बाद बेहद खुश नजर आए और अपनी टीम की जमकर तारीफ की. मैच के बाद मॉर्गन ने कहा, 'मेरे और मेरी टीम समेत पिछले चार साल में इससे जुड़े सभी लेगों के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है. सही योजना, कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिबद्धता और किस्मत का साथ होने के कारण आज हम खिताब जीत पाए हैं.'
ये भी पढ़ें- World Cup: दुर्भाग्य से विश्व कप हारने के बाद केन विलियमसन का बयान, मुस्कुराते हुए कही ये बात
मॉर्गन ने कहा, 'देश में और देश के बाहर हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए यह सफर शानदार रहा, सभी को धन्यवाद. टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से हमारा प्रदर्शन कैसा भी रहा हो लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया क्योंकि हमने खुद पर विश्वास किया. मैं सभी को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.'
🏆 "It means absolutely everything. The planning, hard work, dedication, commitment – and the bit of luck today – got us over the line."#EoinMorgan on his team's historic #CWC19 triumph 👇 pic.twitter.com/9itBIdG9K1
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 14, 2019
ये भी पढ़ें- World Cup: आखिर क्यों मार्टिन गप्टिल के लिए बोले क्रिकेट फैंस- कर्म किसी को नहीं बख्शता
सुपर ओवर से पहले उनके और खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए मॉर्गन ने कहा, 'हां, मैंने उन्हें मुस्कुराने, हंसने, आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि मैच सुपर ओवर में गया था और डिफेंड करना था इसके कारण हम पर काफी दबाव था. खिलाड़ियों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान लानी थी और उन्होंने शानदार प्रतिक्रिया दी.'
ये भी पढ़ें- 23 सालों बाद World Cup को मिला उसका नया चैंपियन, इंग्लैंड को करना पड़ा 44 साल का इंतजार
मॉर्गन ने कहा, 'हमने फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी और आप जानते हैं कि एक थका देने वाले दिन में 'सुपर ओवर' खेलने के लिए आपको काफी अधिक प्रयास करने की जरूरत होती है. इसलिए शांत रहना बहुत जरूरी है, चाहे हम जीते या हारें, हमने बेहतरीन चीजें की.'
Source : IANS