Hardik Pandya : शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत का हेड टू हेड स्कोर 8-0 का हो गया है. मगर, इस मैच में हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को आउट करने से पहले गेंद के साथ जो किया, उसने खूब सुर्खियां बटोरीं. मगर, मैच खत्म होने के बाद हार्दिक ने खुद बताया कि आखिर वो उस वक्त गेंद से कह क्या रहे थे...
Hardik Pandya ने बॉल से क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान Hardik Pandya ने इमाम उल हक का विकेट लेने से पहले गेंद को पास लाकर कुछ कहा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस वाक्ये का वीडियो वायरल हो गया और यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आए. कुछ ने इसे ब्लैक मैजिक तक कह डाला. लेकिन मैच खत्म होने के बाद हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस वायरल वीडियो को लेकर बताया कि वह खुद को डांट रहे थे और समझा रहे थे कि उन्हें सही लेंथ पर गेंद फेंकनी चाहिए. अगली ही गेंद पर मैने सही जगह पर बॉल फेंकी और विकेट हासिल करने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें : LIVE मैच में बॉल पर मंत्र फूंककर विकेट चटकाते दिखे पांड्या, वायरल हुआ VIDEO
हार्दिक पांड्या ने लिए 2 विकेट
भारत-पाकिस्तान मैच में हार्दिक को बैटिंग भले ही ना मिली हो, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी से भारत के लिए अहम विकेट निकाले थे. पांड्या ने 5.70 की इकोनॉमी से रन दिए और 2 विकेट निकाले. वहीं मैच की बात करें, तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. लेकिन, जवाब में भारत ने लक्ष्य को 31वें ओवर में ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर पहुंच गई है.
Source : Sports Desk