ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

World Cup 2023 : भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. यह टूर्नामेंट भारत के कुल 10 शहरों में खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Highest run scorer in ODI World Cup : वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुभं का भारत इस बार मेजबानी करेगा. यह टूर्नामेंट भारत के कुल 10 शहरों में खेला जाएगा. इस बार भी इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड देखने को मिलेंगे. आइए आज हम इस आर्टिकल में वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.  

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. उन्होंने 45 मैचों में 2278 रन बनाए हैं. सचिन के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. उन्होंने 46 मैचों में 1743 रन बनाए हैं. श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 37 मैचों में 1532 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा हैं. उनके बल्ले से 34 मैचों में 1225 रन निकले हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : ICC टूर्नामेंट में जब-जब आमने-सामने आए विराट कोहली और बाबर आजम, बना ये अनोखा संयोग

वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर (भारत) - मैच 45, 2278 रन
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - मैच 46, 1743 रन
कुमार संगकारा (श्रीलंका) - मैच 37, 1532 रन
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - मैच 34, 1225 रन
एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) - मैच 23, 1207 रन

वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास

वनडे वर्ल्ड कप पहली बार साल 1975 में खेला गया था. इंग्लैंड में खेले गए इस World Cup में कुल 8 देशों ने हिस्सा लिया था. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और ईस्ट अफ्रीका वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देश थे. इस पहले World Cup को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था. हालांकि दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. कैरेबियाई टीम ने World Cup 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: Sanju Samson : एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे संजू सैमसन! टूर्नामेंट के लिए NCA कैंप में नहीं होंगे शामिल

World Cup 2023 ODI World Cup ICC World Cup 2023 ICC ODI World Cup 2023 Most runs in ODI World Cup highest run scorer in odi world cup वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
Advertisment
Advertisment
Advertisment