इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) का आगाज होने जा रहा है. इस बार का विश्व कप कई मायनों में दिलचस्प होने वाला है. इस बार विश्व कप में कई ऐसी चीजें हो सकती हैं जो हमने इससे पहले कभी नहीं देखी. फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जायेगा.
यह भी पढ़ें- अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 91 रनों से हराया
इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. सभी टीमें एक दूसरे से मुकाबला खेलेगी और पूरे टूर्नामेंट में 48 मैच खेले जायेंगे. इस बार विश्व कप में पहली बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1987 में 8 टीमों ने भाग लिया था। जबकि विश्व कप 2007 में सबसे ज्यादा 16 टीमों ने भाग लिया था.
• 80,000+ tickets at £20 (over half of the group stage matches)
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 26, 2018
• 200,000+ tickets at £50 or less
• Child tickets at every match, starting from £6
• Family of four for £52
Ticket prices for #CWC19 have been announced. 🎟️https://t.co/izWmLrNtHX pic.twitter.com/H4EO6k4VS7
कैसे लें टिकट
यह भी पढ़ें- World Cup 2019 इंग्लैंड यूं ही नहीं ट्रॉफी का हकदार, 'परफेक्ट टीम' के पक्ष में है 'परफेक्ट' गणित
आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) टूर्नामेंट को देखने की इच्छा रखने वाले आईसीसी की वेबसाइट tickets.cricketworldcup.com से टिकट बुक कर सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के होने वाले मैचों के टिकट की कीमत सबसे ज्यादा है.
इतने टिकट हैं
विश्व कप के लिए अभी तक करीब 3 मिलियन लोगों ने अपने आप को रजिस्टर करवाया है. वहीं आईसीसी के पास टूर्नामेंट के लिए 8 लाख टिकट हैं. रजिस्टर करवाने वालों में 148 देशों को लोग शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- 30 मई से क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप का आगाज होने जा रहा है
- फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जायेगा
- जानें कैसे बुक करें आईसीसी विश्व कप टिकट