India vs New Zealand Semifinal : वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (15 नवंबर) को खेला जाएगा, लेकिन अगर बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. इस मैच को लेकर एक नियम भारतीय फैंस को खुश करने वाला है. चलिए जानते हैं इसके बारे में....
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार, 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले लीग स्टेज में जब दोनों टीमें की टक्कर हुई थी तो भारत ने बाजी मारी थी. हालांकि, न्यूजीलैंड ही एक ऐसी इकलौती टीम थी, जिसने लीग स्टेज में भारत को टक्कर दी. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले के भी रोमांचक देखने को मिलेगा इस बात की पूरी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Semifinal : वर्ल्ड कप नॉकआउट में विराट कोहली के डराने वाले 'आंकड़ें', कई मैचों में बूरी तरह रहे फेल
सेमीफाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे
बता दें कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. यानी अगर बारिश भारत और न्यूजीलैंड के मैच में खलल डालती है तो फिर यह मुकाबला अगले दिन 16 नवंबर, गुरुवार को खेला जाएगा. इसी तरह साउथ और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे है. वहीं 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है.
यह भी पढ़ें: ODI क्रिकेट में 2 नई गेंद के इस्तेमाल पर मिचेल स्टार्क ने खड़े किए सवाल, सचिन 5 साल पहले उठा चुके हैं ये मुद्दा
रिजर्व डे पर भी हुई बारिश और रद्द हुआ मैच तो
अगर 15 और 16 नवंबर दोनों दिन बारिश होती है और भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है, तो फिर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल, ICC के नियम के हिसाब से अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होगा तो लीग स्टेज की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. इस तरह अगर भारत का मैच रद्द हुआ तो वो फाइनल में एंट्री कर लेगी, क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में में भारत अपने सभी 9 मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर काबिज है.