श्रीलंका (Sri lanka) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हारने के बाद इंग्लैंड (England) ने वापसी की और पहले भारत व फिर डरहम में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीत अंतिम चार में जगह बनाई. अब यह टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) या भारत में से किसी के साथ होने वाले सेमीफाइनल के लिए अगले हफ्ते एजबेस्टन के लिए रवाना होगी. 1992 के बाद इंग्लैंड (England) की पुरुष टीम पहली बार विश्व कप (World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंची है और बटलर का कहना है कि उसकी असली परीक्षा अब होगी. इंग्लैंड (England) के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि पिछले दो बड़े टूर्नमेंटों में खिताब के करीब पहुंच कर पिछड़ने वाली इंग्लैंड (England) की टीम को आईसीसी विश्व कप (World Cup) के सेमीफाइनल में खुद को साबित करना होगा.
इंग्लैंड (England) टीम 2016 में टी20 विश्व कप (World Cup) के फाइनल में कार्लोस ब्रेथवेट के आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी के कारण विजेता बनने से महरूम रह गयी. इसके एक साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड रच सकते हैं शाकिब अल हसन, होंगे इस खास क्लब में शामिल
सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद जॉस बटलर ने कहा, 'हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे है. हम काफी उत्साहित हैं और थोड़ी राहत भी महसूस कर रहे हैं. टीम ने क्वालीफाई करने (सेमीफाइनल) के लिए दो मुश्किल मैच जीते हैं. पूरी टीम ने दोनों ही मैचों में जीत का जज्बा दिखा उम्दा प्रदर्शन किया.'
बटलर ने कहा, 'सेमीफाइनल में खेलने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं. शुरू के लिए यहां तक पहुंचने के लिए यही योग्यता चाहिए थी. बतौर मेजबान हमने अपने लिए यह मौका बनाया है और हम इस चुनौती को लेकर काफी उत्साहित हैं.'
पाकिस्तान के खिलाफ चार हफ्ते पहले ट्रैंटब्रिज में शतक के बाद से बटलर की बल्लेबाजी काफी धीमी हो गई.
और पढ़ें: Video: सेमीफाइनल से बाहर पाकिस्तान, खिलाड़ियों की राह कुछ इस तरह से देख रहे हैं फैंस
लेकिन चेस्टर-ली-स्ट्रीट में विकेट के पीछे बांए और डाइव लगा मार्टिन गप्टिल का आसाधारण कैच पकड़ कर बटलर मैच के नतीजे पर असर डाल गए. फिर रॉस टेलर को रन आउट करने में भी उनकी भूमिका रही. बटलर को भरोसा है कि वह अगले मुकाबलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.
बटलर ने कहा, ' दबाव में हमने वैसा क्रिकेट खेला, जिसके लिए हम जाने जाते हैं. इसने टीम में आत्मविश्वास भर दिया. यही हमारे खेलने का ढंग है और इससे हमने और बेहतर प्रदर्शन करने के मौके बनाए. टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबले जीतने थे और उनमें भी हमनें यही दोहराया. हमें आगे भी इस बरकरार रखना होगा. '
बटलर ने कहा, ' टीम के लिए ज्यादा योगदान ना कर पाने के कारण मैं थोड़ा निराश हूं. मैं योजना के अनुसार नहीं खेला और सही फैसले ना कर पाने के कारण अपने विकेट दिए. मेरी खुशकिस्मती है कि विश्व कप (World Cup) में मेरे पास एक-दो और पारियां खेलने का मौका है.'
उन्होंने कहा कि देश के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने से वह काफी उत्साहित हैं और पूरे टूर्नामेंट को दौरान टीम को भरपूर समर्थन मिला है. टीम घर में हो रहे विश्व कप (World Cup) में सेमीफाइनल को लेकर बने माहौल से काफी खुश है.
और पढ़ें: World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे इमरान ताहिर
बेलिस ने कहा, 'आपको खिलाड़ियों से पूछना चाहिए, उन्हें लगता है कि खुद को साबित करना होगा.' उन्होंने कहा, 'पिछले दोनों मैच हमारे लिए क्वार्टर फाइनल की तरह था. हमें सेमीफाइनल में भी वैसा ही प्रदर्शन करना होगा जैसा इन दोनों मैचों में था.'
बेलिस ने कहा, 'सेमीफाइनल और फाइनल अलग स्तर का मुकाबला होगा लेकिन अगर इन खिलाड़ियों की मानसिकता सही रही तो हमारे लिए अच्छा मौका होगा.'
श्रीलंका (Sri lanka) के पूर्व कोच ने कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अगर हम ने अच्छी क्रिकेट खेली तो विरोधी टीम को बहुत अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.'
और पढ़ें: World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न
इंग्लैंड (England) की 15 सदस्यीय टीम में सात खिलाड़ी ऐसे है जो उन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा थे. टीम 1992 विश्व कप (World Cup) के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. गुरुवार को एजबेस्टन में उसका सामना भारत या गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) से होगा. टीम दो मैच पहले खिताब की दौड़ से बाहर होने के कगार पर थी लेकिन भारत और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर उसने सेमीफाइनल का टिकट कटाया.
Source : News Nation Bureau