World Cup: एरॉन फिंच ने की स्टीव स्मिथ की तारीफ, कही यह बड़ी बात

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 73 रनों की पारी खेली थी वो भी तब जब टीम 39 रनों पर ही अपने चार विकेट खो बैठी थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: एरॉन फिंच ने की स्टीव स्मिथ की तारीफ, कही यह बड़ी बात

World Cup: एरॉन फिंच ने की स्टीव स्मिथ की तारीफ, कही यह बड़ी बात

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान एरॉन फिंच (Aron Finch) ने शनिवार को कहा है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को रविवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में आमने-सामने होना है. 

मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में एरॉन फिंच (Aron Finch) ने कहा, 'जब आपकी टीम में विश्व स्तर के खिलाड़ी आते हैं तो अच्छा होता है, हालांकि यह कुछ खिलाड़ियों के लिए बुरा रहा, लेकिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) मेरे विचार में खेल के तीनों प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.'

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 73 रनों की पारी खेली थी वो भी तब जब टीम 39 रनों पर ही अपने चार विकेट खो बैठी थी.

और पढ़ें: World Cup: इंग्लिश गेंदबाजों के आगे ढेर हुई बांग्लादेश, 106 रन से हराया

एरॉन फिंच (Aron Finch) ने कहा, 'हमने देखा था कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास साफ रणनीति थी. वह बाउंस पर ज्यादा प्रहार नहीं कर रहे थे. 33वें ओवर में वह खेले और हवा में कैच दे बैठे, यह कैच लगभग पकड़ाई आ गया था. इसलिए फिर उन्होंने यह शॉट नहीं खेला.'

सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'यह हम सभी के लिए बढ़िया सीख थी. विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ने बताया कि विकेट पर कैसे टिका जाता है.'

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और जसप्रीत बुमराह के बीच होने वाली प्रतिद्वंद्विता को लेकर एरॉन फिंच (Aron Finch) ने कहा, 'मैं समझता हूं कि टीम के सभी खिलाड़ी मानसिक और तकनीकि तौर पर तैयार हैं.'

एरॉन फिंच (Aron Finch) ने माना कि कोहली के साथ रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी का संभालना मुश्किल भरा होगा.

और पढ़ें:  World Cup: जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए खेली ऐतिहासिक पारी, बनाए यह खास रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, 'पहले हमने शायद कोहली को कुछ मौके दिए. उन्हें कुछ सीधी गेंदें दीं, फुल लैंग्थ गेंदें दीं और कई बार हुक करने का मौका दिया. हम सभी जानते हैं कि अगर कोहली को मौका मिल गया और वह विकेट पर टिक गए तो उन्हें रोकना मुश्किल है. यही हाल रोहित का है.'

एरॉन फिंच (Aron Finch) ने धोनी और धवन के बारे में कहा, 'आप सिर्फ दो खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते, क्योंकि शिखर धवन भी हमारे खिलाफ सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हमें धोनी को आउट करने में भी परेशानी हुई थी.'

Source : IANS

Virat Kohli INDIA australia india vs australia ICC Cricket World Cup 2019 aaron james finch steven peter devereux smith david andrew warner
Advertisment
Advertisment
Advertisment