World Cup: अफगानिस्तान का सफर खत्म, वतन लौटने से पहले टीम के माथे पर लगा ये 'कलंक'

इस विश्व कप में अफगानिस्तान एकमात्र ऐसी टीम रही, जिसे एक भी जीत नहीं मिली. अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही वेस्टइंडीज को 2 और 8वें स्थान पर रही दक्षिण अफ्रीका को भी 2 मैचों में जीत मिली.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: अफगानिस्तान का सफर खत्म, वतन लौटने से पहले टीम के माथे पर लगा ये 'कलंक'

image courtesy- icc/ twitter

Advertisment

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज से मिली हार के साथ ही अफगानिस्तान का सफर खत्म हो गया. साल 2015 में पहली बार विश्व कप खेलने वाली इस एशियाई टीम ने अपने प्रशंसकों के साथ-साथ खुद को भी निराश किया है. बीते विश्व कप में अफगानिस्तान ने कुल 6 मैच खेले थे, जिनमें से उसे एक मैच में जीत और बाकी के सभी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान ने अपने अभियान में स्कॉटलैंड को एक विकेट से हराकर विश्व कप में पहली जीत का स्वाद चखा था. मौजूदा विश्व कप में अफगानिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- World Cup: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में बांग्लादेश से होगी पाकिस्तान की जंग, साख बचाने उतरेंगी दोनों टीमें

इस विश्व कप में अफगानिस्तान एकमात्र ऐसी टीम रही, जिसे एक भी जीत नहीं मिली. अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही वेस्टइंडीज को 2 और 8वें स्थान पर रही दक्षिण अफ्रीका को भी 2 मैचों में जीत मिली. विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान ने कुल 9 मैच खेले और सभी मैच हार गए. अंक तालिका में अफगानिस्तान बिना किसी अंक के साथ 10वें स्थान पर है. हालांकि अंक तालिका को देखकर अफगानिस्तान के खेल और उनके खिलाड़ियों की प्रतिभा पर सवाल नहीं किए जा सकते. इस विश्व कप में 3-4 मैच छोड़ दिए जाएं तो अफगानिस्तान ने सभी मैचों में विपक्षी टीम को जीत के लिए दांतों तले लोहे के चने चबवा दिए.

ये भी पढ़ें- PAK Vs BAN: अंडे और टमाटर के खौफ से पाकिस्‍तानियों ने देश वापसी के टिकट कराए कैंसल

अफगानिस्तान ने भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज को आसानी से जीतने नहीं दिया और आखिरी गेंद तक संघर्ष किया. विश्व कप 2019 ने अफगानिस्तान को कुछ नए सितारे दिए, जिनमें इकरम अली का नाम सबसे ऊपर रखा जा सकता है. इनके अलावा सैयद शिरजाद ने भी अपने ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित किया. विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से अपने मैच गंवाए.

Source : Sunil Chaurasia

afghanistan rashid khan Gulbadin Naib world cup ICC Cricket World Cup World cup 2019 Mohammad Nabi ICC Cricket World Cup 2019 Ikram Ali Khil
Advertisment
Advertisment
Advertisment