ICC CWC 2019: विश्व कप को लेकर एरॉन फिंच ने दिया बड़ा बयान, तो क्या 6ठी बार चैंपियन बनेगा ऑस्ट्रेलिया

कुछ महीने पहले तक ऑस्ट्रेलिया को खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के साथ हुई सीरीज के बाद यह टीम मजबूत होकर उभरी है और प्रतिबंध के बाद स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी ने इसे और मजबूत किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ICC CWC 2019: विश्व कप को लेकर एरॉन फिंच ने दिया बड़ा बयान, तो क्या 6ठी बार चैंपियन बनेगा ऑस्ट्रेलिया

टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व कप जीतने का सबसे अधिक अनुभव है और इस बार उनकी टीम पूर्ववर्ती टीमों की सफलता की कहानी से प्रेरणा लेकर अपना खिताब बचाने का प्रयास करेगी. इस साल विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है और ऑस्ट्रेलियाई टीम 2015 में जीते गए खिताब की रक्षा के लिए मैदान पर उतरेगी. क्रिकइंफो ने फिंच के हवाले से लिखा है, "हमारे पास इस बात का खासा अनुभव है कि विश्व कप कैसे जीता जाता है. हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि इस अभियान के दौरान खुद को कैसे संयोजित करना है क्योंकि विश्व कप का सफर काफी कठिन होता है."

ये भी पढ़ें- Dream 11, DC vs CSK: फाइनल की रेस में रिषभ पंत पर लग रहा है तगड़ा दांव, टीम बनाने से पहले यहां डालें एक नजर

कुछ महीने पहले तक ऑस्ट्रेलिया को खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के साथ हुई सीरीज के बाद यह टीम मजबूत होकर उभरी है और प्रतिबंध के बाद स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी ने इसे और मजबूत किया है. वार्नर और स्मिथ के बारे में फिंच ने कहा, "दोनों दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इनके पास अपार अनुभव और आत्मविश्वास है, जो टीम के काम आएगा." ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप में अपना पहला मैच एक जून को बिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.

ये भी पढ़ें- हॉकी: भारत ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 3-0 से चटाई धूल, मैच के हीरो बने सुमित कुमार

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अब तक 5 बार विश्व चैंपियन बन चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब को अपने नाम किया था. इसके अलावा कंगारू टीम दो बार खिताब जीतने से चूक भी चुके हैं. 1975 और 1996 में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर खिताबी मुकाबला हार गया था.

Source : News Nation Bureau

australia ICC Cricket World Cup cricket world cup World cup 2019 Aaron Finch ICC Cricket World Cup 2019 Cricket World Cup 2019 Icc Cwc 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment