इंग्लैंड में अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई. टीम में जगह नहीं बनाने के कारण अंबाती रायडू और ऋषभ पंत काफी चर्चा में रहे हैं. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में शामिल किया गया है. इनके अलावा ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी और अक्षर पटेल भी भारतीय टीम के स्टैंड बाई होंगे. बीसीसीआई के अधिकारी ने बातचीत में कहा कि पांच खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि वे स्टैंड-बाई सूची में शामिल हैं और अगर उनकी जरूरत पड़ती है तो उन्हें तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "ईशांत, अक्षर, पंत, रायडू और सैनी को पता है कि उन्हें स्टैंड-बाई में रखा गया है. बोर्ड ने उन्हें इस बारे में सूचित किया है. इनमें से चार खिलाड़ी टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जाएंगे सिर्फ नवदीप सैनी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे."
ये भी पढ़ें- IPL 12, DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने लिया घर में मिली हार का बदला, 40 रनों से हारा दिल्ली कैपिटल्स
अधिकारी ने कहा, "हम स्टैंड बाई के लिए दो बल्लेबाजों, दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को देख रहे थे. जैसा कि आप जानते हैं कि ये विश्व कप राउंड रोबिन प्रारूप के आधार पर खेला जाना है. प्रत्येक टीम को टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम से मैच खेलना है इसलिए टूर्नामेंट काफी लंबा है." दायें हाथ के तेज गेंदबाज इशांत ने काफी समय से वनडे मैच नहीं खेला है. वह इंग्लैंड में 2013 में चैम्पिंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होने के बाद दिनेश कार्तिक ने दिया ये बयान, आईपीएल को लेकर कही ये बात
ईशांत ने 2016 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. हालांकि वह इस समय टेस्ट टीम में स्थाई सदस्य हैं. इशांत के चयन के बारे में अधिकारी ने कहा, "आप बाजार में अनुभव नहीं खरीद सकते. इसके अलावा इशांत एक गेंदबाज के रूप में काफी परिपक्व हो गए हैं और जानते हैं कि उनके लिए क्या आवश्यक है. टूर्नामेंट की देखते हुए यह महसूस किया गया कि दबाव की स्थिति में वह बेहतर विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और वह इसे फिर से ऐसा कर सकते हैं."
Source : IANS