Advertisment

World Cup: सेमीफाइनल की भिडंत से पहले विटोरी ने न्यूजीलैंड को लेकर कही बड़ी बात

कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वह 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर रही. इस टीम ने शुरुआत तो काफी धमाकेदार किया था और शुरुआती छह में से पांच मैच जीते थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: सेमीफाइनल की भिडंत से पहले विटोरी ने न्यूजीलैंड को लेकर कही बड़ी बात

सेमीफाइनल की भिडंत से पहले विटोरी ने न्यूजीलैंड को लेकर कही बड़ी बात

Advertisment

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) मानते हैं कि आईसीसी (ICC) विश्व कप में लगातार तीन हार से उनकी टीम के सेमीफाइनल में प्रदर्शन पर विपरीत असर नहीं होगा. कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वह 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर रही. इस टीम ने शुरुआत तो काफी धमाकेदार किया था और शुरुआती छह में से पांच मैच जीते थे. उसका एक मैच बारिश में धुला था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खाते में कुल 11 अंक रहे. अच्छे नेट रन रेट ने उसे सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है.

आईसीसी (ICC) वेबसाइट पर लिखे अपने स्तम्भ में डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने लिखा, 'न्यूजीलैंड (New Zealand) के नजरिए से लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं लेकिन इससे मेरी नजर में टीम के आगे के प्रदर्शन पर कोई विपरीत असर नहीं होगा. मैं टीम के कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं और मेरा विश्वास है कि यह टीम जीत की पटरी पर लौटते हुए खिताब तक पहुंचेगी.'

और पढ़ें: World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा कि कीवी टीम में छह या सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं और काफी सकरात्मक बात है.

बकौल डेनियल विटोरी (Daniel Vettori), 'मैं जिन खिलाड़ियों को जानता हूं, उनमें से छह या सात ऐसे हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. यह काफी रोचक बात है.'

सेमीफाइनल में कीवी टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ना है, जो लीग टॉपर है. इसे लेकर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा कि हाल के दिनों में कंगारुओं के खिलाफ उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इससे उसे आत्मबल मिलेगा.

और पढ़ें: World Cup: अफगानिस्तान का सफर खत्म, वतन लौटने से पहले टीम के माथे पर लगा ये 'कलंक'

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा, 'हाल के दिनों में हमारी टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अच्छा रहा है. हम इस टीम से ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ेंगे, जहां की विकेट काफी अच्छी है. हमारी टीम आत्मविश्वास के साथ खेलेगी और जीतेगी.'

Source : News Nation Bureau

NEW ZEALAND New Zealand vs Australia Daniel Vettori Cricket World Cup 2019 Blackcaps
Advertisment
Advertisment