इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कहा कि आईसीसी द्वारा तय किए गए नियमों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. विश्व क्रिकेट की शीर्ष संस्था के ‘बाउंड्री’ गिनने के नियम की कड़ी आलोचना की जा रही है जिससे विश्व कप 2019 के विजेता का फैसला हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें- Video: जब पूरा इंग्लैंड जश्न मना रहा था, उस वक्त आदिल राशिद और मोइन अली क्यों भाग गए?
फाइनल और सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया. उसने फाइनल में 22 चौके और दो छक्के लगाये थे जबकि न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगायी थी. मॉर्गन ने कहा, ‘‘अगर आप कोई विकल्प दे सकते हैं तो मैं दोनों की तुलना कर सकता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी कोई विकल्प है. नियम निश्चित तौर पर काफी पहले तय किये गये थे और हमारा इन पर कोई नियंत्रण नहीं है.’’
ये भी पढ़ें- धोनी को संन्यास लेने की सलाह देने वाले एमएसके प्रसाद ने अपने करियर में उतने रन बनाए जितने माही ने एक सीरीज में बना दिए
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से पूछा गया कि क्या विश्व कप विजेता का फैसला करने के लिये यह सही तरीका है तो उन्होंने स्वीकार किया कि इसे पचा पाना मुश्किल है. विलियमसन ने इस नियम के बारे में पूछने पर कहा,‘‘आप कभी सोच नहीं सकते कि ऐसे सवाल भी पूछे जायेंगे. मैने भी कभी नहीं सोचा था कि ऐसे सवाल का जवाब दूंगा.’’
Source : PTI