World Cup: बाउंड्रीज के आधार पर इंग्लैंड को मिली जीत पर उठे सवाल, इयॉन मॉर्गन ने दिया करारा जवाब

फाइनल और सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया. उसने फाइनल में 22 चौके और दो छक्के लगाये थे जबकि न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगायी थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
World Cup: बाउंड्रीज के आधार पर इंग्लैंड को मिली जीत पर उठे सवाल, इयॉन मॉर्गन ने दिया करारा जवाब

image courtesy- icc/ twitter

Advertisment

इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कहा कि आईसीसी द्वारा तय किए गए नियमों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. विश्व क्रिकेट की शीर्ष संस्था के ‘बाउंड्री’ गिनने के नियम की कड़ी आलोचना की जा रही है जिससे विश्व कप 2019 के विजेता का फैसला हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें- Video: जब पूरा इंग्लैंड जश्न मना रहा था, उस वक्त आदिल राशिद और मोइन अली क्यों भाग गए?

फाइनल और सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया. उसने फाइनल में 22 चौके और दो छक्के लगाये थे जबकि न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगायी थी. मॉर्गन ने कहा, ‘‘अगर आप कोई विकल्प दे सकते हैं तो मैं दोनों की तुलना कर सकता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी कोई विकल्प है. नियम निश्चित तौर पर काफी पहले तय किये गये थे और हमारा इन पर कोई नियंत्रण नहीं है.’’

ये भी पढ़ें- धोनी को संन्यास लेने की सलाह देने वाले एमएसके प्रसाद ने अपने करियर में उतने रन बनाए जितने माही ने एक सीरीज में बना दिए

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से पूछा गया कि क्या विश्व कप विजेता का फैसला करने के लिये यह सही तरीका है तो उन्होंने स्वीकार किया कि इसे पचा पाना मुश्किल है. विलियमसन ने इस नियम के बारे में पूछने पर कहा,‘‘आप कभी सोच नहीं सकते कि ऐसे सवाल भी पूछे जायेंगे. मैने भी कभी नहीं सोचा था कि ऐसे सवाल का जवाब दूंगा.’’

Source : PTI

आईसीसी इंग्लैंड विश्व क न्यूजीलैंड विश्व कप इयॉन मॉर्गन ऑइन मॉर्गन आईसीसी रूल्स आईसीसी नियम
Advertisment
Advertisment
Advertisment