विश्व कप टीम से एलेक्स हेल्स के बाहर होने के बाद काफी खुश हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानें क्या बोले जो रूट

हेल्स को टीम में तब चुना गया था तब उन पर 21 दिनों का प्रतिबंध लगा था. अंग्रेजी अखबार गार्जियन ने इसे ड्रग्स के सेवन के कारण लगाया गया प्रतिबंध बताया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
विश्व कप टीम से एलेक्स हेल्स के बाहर होने के बाद काफी खुश हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानें क्या बोले जो रूट

image courtesy: Joe Root/twitter

Advertisment

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने कहा है कि एलेक्स हेल्स (बल्लेबाज) के जाने के बाद से टीम एकजुट हुई है. हेल्स को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम में चुना गया था. हेल्स को टीम में तब चुना गया था तब उन पर 21 दिनों का प्रतिबंध लगा था. अंग्रेजी अखबार गार्जियन ने इसे ड्रग्स के सेवन के कारण लगाया गया प्रतिबंध बताया था. एक बार जब यह मुद्दा आम हो गया, तो हेल्स को टीम से बाहर कर दिया गया. कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा था कि इस मामले से विश्वास को चोट पहुंची है और टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों ने माना था कि हेल्स को बाहर करना सही फैसला था.

ये भी पढ़ें- ICC CWC 2019: विश्व कप को लेकर एरॉन फिंच ने दिया बड़ा बयान, तो क्या 6ठीं बार चैंपियन बनेगा ऑस्ट्रेलिया

बीबीसी ने रूट के हवाले से लिखा है, "हां, जाहिर तौर पर. अब हम वापस क्रिकेट खेल रहे हैं और यह हमारे ग्रुप के लिए काफी अच्छा है. हम अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान दे सकते हैं और विश्व कप में जा सकते हैं." इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान रूट ने युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर कहा है कि वह अभी भी विश्व कप टीम में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "वह अभी तक काफी प्रभावी रहे हैं. यह उनके शुरुआती दिन हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की है खासकर कर, वह शानदार है."

ये भी पढ़ें- Dream 11, DC vs CSK: फाइनल की रेस में रिषभ पंत पर लग रहा है तगड़ा दांव, टीम बनाने से पहले यहां डालें एक नजर

उन्होंने कहा, "जब खिलाड़ी टीम में आता है और अच्छा प्रदर्शन करता है तो यह टीम के लिए अच्छा होता है. अगर खिलाड़ी अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करता है, तो इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा." रूट ने साथ ही कहा कि टीम में आर्चर के आने के बाद टीम की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, "मुझे नहीं लगता कि उनके आने से टीम में कोई परेशानी होगी. उनके आने से सिर्फ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और यह अच्छी चीज है."

Source : IANS

joe-root England Cricket Team England ICC Cricket World Cup cricket world cup World cup 2019 Alex Hales ICC Cricket World Cup 2019 Cricket World Cup 2019 Icc Cwc 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment