पहली बार चैंपियन बनने से एक कदम दूर खड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का मानना है कि आक्रामकता इस टीम की खास विशेषता है और न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ होने वाले फाइनल में भी इसे कायम रखना चाहेगी. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने फाइनल की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे लगता है कि यह हमें अधिक सकारात्मक और आक्रामक बनाने में मदद करती है. यह हमें थोड़ा स्मार्ट बनाती है कि हमें कैसे खेलना है.'
घर में फाइनल खेलने के बारे में पूछे जाने पर इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह आरामदायक है और घर में होना शानदार है. मैं फाइनल को लेकर उत्साहित हूं. हम इसका आनंद लेना चाहते हैं. यह विश्व कप (World Cup) फाइनल है और इसमें कुछ भी हो सकता है.'
और पढ़ें: World Cup: विटोरी ने बताया आखिर क्यूं 'स्पेशल' है वर्ल्ड कप फाइनल, इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, 'इस ड्रेसिंग रूम में होना मेरे लिए और हर किसी के लिए एक बड़ी बात है. यह चार साल की कड़ी मेहनत, समर्पण, बहुत सारी योजनाओं का परिणाम है.'
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने साथ ही न्यूजीलैंड (New Zealand) की भी तारीफ की, जिसने कई मैचों में 300 से नीचे के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है.
और पढ़ें: World Cup: तो क्या इस बार इंग्लैंड बनेगा वर्ल्ड चैंपियन, जानें क्या बोले ऑस्ट्रेलिया का ये महान कप्तान
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, 'मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) ने शानदार काम किया है. लॉर्ड्स हाई स्कोरिंग वाला मैदान नहीं है, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि फाइनल भी हाई स्कोरिंग मैच नहीं होने वाला है. यह थोड़ा लड़ने वाला होगा.'
Source : IANS