ICC Cricket World Cup 2019, India VS Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया का विश्व कप में ये पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है.
और पढ़ें: World Cup 2019: पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में टीम इंडिया का अजेय क्रम जारी, देखें पूरा इतिहास
मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ. टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- World Cup, IND vs PAK: जब नॉट आउट होने के बावजूद मैदान से बाहर गए विराट कोहली
जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा केबीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी. तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था.
और पढ़ें: World Cup 2019: इंग्लैंड की परिस्थितियों से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं कुमार संगाकारा
तीसरी बार खोल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- Ind Vs Pak: मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा का बल्ला गरजा तो बादलों ने साध ली चुप्पी, जानें 7-0 से जीत के सभी नायकों को
भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए. इस तरह भारत ने विश्व कप आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है. 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है.
Source : IANS