भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ जारी आईसीसी (ICC) विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पारी की शुरुआत करने आए और संभल कर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की. पिछले मैच में शतक लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में भी 57 रनों की पारी खेली और अपने करियर का 42वां अर्धशतक पूरा किया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बखूबी साथ देते हुए अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही इस जोड़ी ने आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी करने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन की जोड़ी की बराबरी कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए खेलने वाली इस जोड़ी ने 6 बार आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में शतकीय साझेदारी की है, जिसे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेलते हुए भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जोड़ी ने बराबर कर लिया. इस लिस्ट में श्रीलंका के टी दिलशान और कुमार सांगाकारा की जोड़ी दूसरे नंबर पर है जिनके नाम 5 शतकीय साझेदारी है.
और पढ़ें: World Cup: ओवल के मैदान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, कंगारुओं के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड
वहीं इस जोड़ी ने सबसे ज्यादा बार शतकीय ओपनिंग साझेदारी करने के मामले में भी हेडन-गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इन दोनों जोड़ियों के नाम 16 शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड हो गया है जबकि सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली इस लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज हैं. इस जोड़ी के नाम 21 ओपनिंग शतकीय साझेदारियां करने का रिकॉर्ड है. भारत के लिए इस जोड़ी ने 26 बार शतकीय साझेदारियां की हैं.
और पढ़ें: धोनी के साथियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 'बलिदान बैज' इस्तेमाल करने को कहा
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेलते हुए इस जोड़ी ने 127 रनों की साझेदारी की, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 57 और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 67 रनों का योगदान दिया, 3 रन अतिरिक्त के रूप में आए थे. कुल्टर नाइल की गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और एक आसान सा कैच एलेक्स कैरी ने पकड़ कर इस साझेदारी को तोड़ा.
Source : News Nation Bureau