World Cup 2019: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर!

Ind Vs NZ Semi final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में मंगलवार को सेमीफाइल मुकाबले का पहला मैच खेला जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
World Cup 2019: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर!

टीम इंडिया (फोटो:IANS)

Advertisment

Ind Vs NZ Semi final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में मंगलवार को सेमीफाइल मुकाबले का पहला मैच खेला जाएगा. मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) का मुकाबला होना है. इस मुकाबले में पिच काफी मायने रखने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनचेस्टर का पिच टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकती है.

खबरों के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला नए पिच पर खेला जानेवाला है. यह पिच टीण इंडिया को खतरे में डाल सकती है. दरअसल, नई पिच फ्रेश होती है और उसमें नमी होती है, जिसपर गेंद ज्यादा स्विंग होती है. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए फायदा होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज बॉल को स्विंग कराने में माहिर हैं. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ड टीम इंडिया को नए पिच की मदद से परेशानी में डाल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:World Cup: फाइनल में पहुंचने के लिए आमने-सामने होंगे भारत और न्यूजीलैंड, टीम इंडिया को सता रहा ये डर

इसके अलावा यह भी खबर है कि मैनचेस्टर में बारिश हो सकती है या फिर बादल छाए रहेंगे. ऐसे गेंद और ज्यादा स्विंग हो सकती है.

ट्रेंट बोल्ट के अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और कॉलिन डि ग्रैंडहोम ऐसी स्थिति में किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं.

ट्रेंट बोल्ट की टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 12 वनडे में 22 विकेट लिए हैं. बोल्ट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. उन्होंने 81 मैचों में 150 विकेट लिए हैं.

और भी पढ़ें:लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा आयरलैंड, विलियम पोर्टरफील्ड करेंगे कप्तानी

टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लेथम, कॉलिन मनरो, जिमी नीशम, हैनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर और मैट हैनरी.

Virat Kohli NEW ZEALAND Old Trafford World cup semifinal india vs new zealand semi final
Advertisment
Advertisment
Advertisment