भारत ने अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) मुकाबलों में अजेय क्रम बकरार रखा है. भारत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 के बहुप्रतिक्षित मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 89 रनों से हराते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की. मैच के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें कन्फ्यूज करार दिया. मैच के बाद एक टीवी चैनल से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि मैच के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ विश्व कप (World Cup) मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास जीत का कोई भी प्लान नहीं था. भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान (Pakistan) को 89 रन से हराया.
World Cup Points Table के लिए यहां क्लिक करें
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा,‘मुझे लगा कि सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) कन्फ्यूज थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शार्ट मिडविकेट लगाया था. इसके बाद जब शादाब खान आए तो उन्होंने स्लिप में एक फील्डर लगाया.’
और पढ़ें: World Cup: अजेय विराट सेना के लिए आई बुरी खबर, 2-3 मैचों के लिए बाहर हुए भुवनेश्वर
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा,‘ऐसे हालात में लेग स्पिनर के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है, खासकर जब सही लैंग्थ और लाइन नहीं हो. यह बड़े मैच में खेलने का सही तरीका नहीं है. उनके पास सोच का बिल्कुल अभाव दिखा.’
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) का कोई गेंदबाज हालात का फायदा नहीं उठा सका और उन्हें कभी नहीं लगा कि भारत के विकेट विरोधी टीम की रणनीति की वजह से गिरे.
और पढ़ें: World Cup 2019, IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7वीं बार हराया, दर्ज की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा,‘ गेंद को अगर मूवमेंट नहीं मिल रही थी तो आप ओवर द विकेट गेंदबाजी जारी नहीं रख सकते. वहाब ने विकेट के इर्द गिर्द गेंद डालने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.’
Source : News Nation Bureau