आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 34वां मैच आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 269 रनों का लक्ष्य मिला है.
भारत इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, हालांकि पिछले मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान ने जबरदस्त टक्कर दी थी. वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट पाकिस्तान के खिलाफ जीत से शुरुआत करने वाला वेस्टइंडीज अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जूझ रहा है. वेस्टइंडीज अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेल चुका है और 4 मैच हार चुका है. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें-
Click here for English-