ICC CWC 2019: विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है टीम इंडिया, कोच रवि शास्त्री ने कही ये बात

शास्त्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता क्योंकि हमारी टीम काफी लचीली है. हमारे पास नंबर-4 के लिए काफी विकल्प हैं. इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ICC CWC 2019: विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है टीम इंडिया, कोच रवि शास्त्री ने कही ये बात

image courtesy: BCCI

Advertisment

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है. शास्त्री ने वेबसाइट क्रिकेटनेक्स्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम काफी लचीली है क्योंकि उसका कोई भी खिलाड़ी कहीं भी खेल सकता है. शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आखिरी चीज जो बची है वो है वहां के लिए रवाना होना. आप वो 15 खिलाड़ी चाहते हो जो कभी भी कहीं भी खेल सकें." शास्त्री ने कहा कि उनके पास हाल ही में बेहद चर्चित रहे नंबर-4 को लेकर कई विकल्प हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने अंबाती रायडू के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को टीम में चुना है. शंकर हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और 15 मैचों में सिर्फ 244 रन ही बना सके.

ये भी पढ़ें- ICC CWC 2019: पाकिस्तान पर लगे इस 'कलंकित' टैग से कोच को है जबरदस्त नफरत, बोर्ड ने शेयर किया वीडियो

शास्त्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता क्योंकि हमारी टीम काफी लचीली है. हमारे पास नंबर-4 के लिए काफी विकल्प हैं. इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं." शास्त्री ने कहा कि कप्तान विराट कोहली और टीम के अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के बीच काफी सम्मान और अच्छा भाईचारा है और दोनों टीम के भले के लिए काम करते हैं. शास्त्री ने कहा, "जिस तरह का सम्मान दोनों एक दूसरे का करते हैं उसे लेकर मुझे किसी तरह का शक नहीं है. मैं दोनों के लिए अच्छा काम करना चाहता हूं क्योंकि जब मैं पहली बार टीम के साथ जुड़ा था तब धोनी कप्तान थे. जब दूसरी बार टीम के साथ जुड़ा तो विराट कप्तान थे. मैं देख सकता हूं कि दोनों के बीच बेहद अच्छा तालमेल है." उन्होंने कहा कि टीम में हर कोई धोनी की उपलब्धियों से वाकिफ है और टीम के खिलाड़ी पूर्व कप्तान से काफी कुछ सीखते हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने धोनी की कप्तानी पर दागे सवाल, बोले- वे कई बार गलती करते हैं लेकिन आप उन्हें कुछ नहीं कह सकते

उन्होंने कहा, "हर कोई जानता है कि धोनी ने खेल में क्या हासिल किया है, उनका रुतबा किस तरह का है. उनकी मौजूदगी बड़ी बात है. वह जब बल्लेबाजी करने जाते हैं तो किस तरह शांत रहते हैं. विकेटकीपिंक के दौरान भी आप उन्हें देखकर काफी कुछ सीख सकते हैं." शास्त्री ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में अलग-अलग तरह के खिलाड़ी होने से खिलाड़ियों को अपने आप को जाहिर करने का मौका मिलता है. 56 साल के शास्त्री ने कहा, "हम नहीं चाहते कि टीम में सभी खिलाड़ी एक जैसे हों. आप जानते हैं कि ऐसा होने से क्या होगा. विराट के पास जो जुनून है, धोनी के पास जो धैर्य है, हर खिलाड़ी अलग है. रोहित, शिखर धवन से अलग हो सकते हैं. कुलदीप, हार्दिक पांड्या से अलग हो सकते हैं. आपको इस तरह की टीम चाहिए होती है." भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा.

Source : IANS

Team India Virat Kohli MS Dhoni INDIA ICC Cricket World Cup ICC Cricket World Cup 2019 cwc19 Icc Cwc 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment