Advertisment

World Cup: भारत-न्यूजीलैंड का मैच रद्द होने के बाद केन विलियमसन का बयान, कहा- चार दिन से नहीं देखा सूरज

मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हम यहां चार दिन से हैं और हमने सूरज नहीं देखा है इसलिए इस मैच के रद्द होने से ज्यादा हैरान नहीं हूं

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: भारत-न्यूजीलैंड का मैच रद्द होने के बाद केन विलियमसन का बयान, कहा- चार दिन से नहीं देखा सूरज

image courtesy- blackcaps/ twitter

Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को यहां के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर मैच खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि वह इस शहर में चार दिन से हैं और चार दिन से उन्होंने सूरज नहीं देखा, इसलिए मैच रद्द होने से वो ज्यादा हैरान नहीं हैं. यह इस विश्व कप का चौथा मैच जो रद्द हुआ है. अभी तक भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को इस विश्व कप में हार नहीं मिली है. इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूट सकता था लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- World Cup: 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर भी छाए संकट के बादल, हो सकती है बारिश

मैच रद्द होने की घोषणा के बाद विलियम्सन ने कहा, "हम यहां चार दिन से हैं और हमने सूरज नहीं देखा है इसलिए इस मैच के रद्द होने से ज्यादा हैरान नहीं हूं. यह अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन साथ ही हमें कुछ समय आराम से बिताने को भी मिल गया जो जरूरी था. हमें ब्रेक मिला है जो मुझे लगता है कि हमारे लिए अच्छा होगा. इसमें हमें अपने आप को तरोताजा करने का मौका मिलेगा."

ये भी पढ़ें- World Cup: भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द, अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया

विलियम्सन ने टिम साउदी और हेनरी निकोलस की चोट के बारे में कहा, "वह दोनों अच्छी तरह से चोट से उबर रहे हैं." न्यूजीलैंड को इस मैच के रद्द होने से एक अंक मिला है और उसने सात अंकों के साथ अपनी पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है.

Source : IANS

ind-vs-nz Cricket hotstar India vs New Zealand ICC Cricket World Cup 2019 Cricket World Cup 2019 2019 Cricket World Cup Cricket World Cup 2019 New Zealand 2019 ICC Cricket World Cup india vs n Cricket World Cup 2019 India India New Zealand Rain
Advertisment
Advertisment
Advertisment