/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/20/kanewilliamsonicc-38.jpg)
image courtesy- icc/ twitter
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 25वां मैच आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. मैच से पहले हुई बारिश की वजह से मैदान गीला हो गया है था, जिसकी वजह से टॉस में देरी हुई और मैच को 49 ओवर का कर दिया गया था.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 242 रनों का आसान लक्ष्य मिला है.
न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2019 में 4 मुकाबले हार चुका है. इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें