World Cup: अपने आखिरी मैच में जीता वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान सभी मैच हारकर वापस लौटेगा वतन

वेस्टइंडीज से मिले 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान गुलबदीन नैब सिर्फ 5 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हो गए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: अपने आखिरी मैच में जीता वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान सभी मैच हारकर वापस लौटेगा वतन

image courtesy- icc/ twitter

Advertisment

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 42वें मैच में आज वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराकर मिली जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म किया. तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान विश्व कप 2019 में एक भी मैच नहीं जीत पाया. उन्हें अपने सभी 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेले गए दोनों ही टीमों के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की घटिया फील्डिंग और गेंदबाजी की मदद से विंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और दूसरे ही ओवर में कप्तान गुलबदीन नैब सिर्फ 5 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हो गए.

वेस्टइंडीज से मिले 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान गुलबदीन नैब सिर्फ 5 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हो गए. गुलबदीन के जाने के बाद रहमत शाह का साथ देने आए इकरम अली ने यहां अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया. दूसरे विकेट के लिए रहमत और इकरम के बीच 133 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई. इन दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खेमे को पूरी तरह से परेशान कर दिया. एक बार को तो ऐसा लगा कि अब वेस्टइंडीज के हाथों से ये मैच निकलता जा रहा है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कार्लोस ब्रैथवेट ने विंडीज के लिए सिरदर्द बनी इस जोड़ी को तोड़ दिया. रहमत शाह ने 62 रनों की शानदार पारी खेली.

ये भी पढ़ें- World Cup: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया ने इस अंदाज में की मस्ती, पांड्या ने शेयर किया फोटो

रहमत के आउट होने के बाद इकरम का साथ देने आए नजीबुल्लाह ने उनका अच्छा साथ निभाया. दोनों मिलकर कुछ चमत्कार करते, उससे पहले ही विश्व कप में अपना आखिरी मैच खेल रहे क्रिस गेल ने अफगानिस्तान को सबसे बड़ा झटका दे दिया. इकरम ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 86 रनों की जुझारु पारी खेली. इकरम का विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान के विकेट गिरते चले गए. नजीबुल्लाह जादरान ने 31, मोहम्मद नबी 2, समिउल्लाह शिनवारी 6, असगर अफगान 40, दौलत जादरान 01, राशिद खान 9 और अंत में सैयद शिरजाद ने 25 रन बनाए. मुजीब उर रहमान 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वेस्टइंडीज के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने 4, केमार रोच ने 3 और ओशेन थॉमस और क्रिस गेल को 1-1 विकेट मिला.

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी विंडीज की शुरुआत भी काफी खराब रही. विश्व कप में अपना आखिरी मैच खेल रहे क्रिस गेल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. गेल को दौलत जादरान ने आखिरी मैच में बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और वापस पवेलियन भेज दिया. गेल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए शाई होप ने इविन लुइस के साथ मिलकर 88 रनों की शानदार साझेदारी की. हालांकि ये पार्टनरशिप 100 रनों की नहीं हो सकी और राशिद खान ने इविन लुइस को 58 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. लुइस का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए शिमरॉन हेटमायर ने आतिशबाजी शुरु कर दी.

ये भी पढ़ें- World Cup: मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह की कामयाबी से उठा पर्दा, यॉर्कर किंग ने खोला राज

हेटमायर ने तेज पारी खेलते हुए 39 रन बनाए और दौलत का दूसरा शिकार बने. हेटमायर के आउट होने से पहले ही वे शाई होप के साथ 65 रनों की पार्टनरशिप कर चुके थे. हेटमायर के आउट होने के बाद शाई होप का साथ देने आए निकोलस पूरन ने भी शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि पूरन और होप की जोड़ी क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. मोहम्मद नबी ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे शाई होप को 77 के स्कोर पर आउट कर दिया. होप के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान होल्डर और पूरन के बीच 105 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. पूरन और होल्डर मिलकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने की नींव रख चुके थे.

निकोलस पूरन 58 के स्कोर पर रन आउट हो गए. पूरन के आउट होने से पहले दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर चुके थे. पूरन के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर होल्डर भी 45 रन बनाकर सैयद शिरजाद की गेंद पर आउट हो गए. दो गेंदों पर लगातार दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कार्लोस ब्रैथवेट ने शिरजाद के आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर 1 छक्का और 2 चौके लगाकर टीम के स्कोर को 311 रन कर दिया. अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. राशिद खान, मोहम्मद नबी और सैयद शिरजाद को 1-1 विकेट मिला.

Source : Sunil Chaurasia

World cup 2019 Afghanistan Vs West Indies AFG Vs WI cwc 2019 Afg Vs Wi Live Score
Advertisment
Advertisment
Advertisment