World Cup: विश्व कप में अभी तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने द. अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने टीम को शुरुआत तो अच्छी दिलाई थी. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 12 के कुल स्कोर पर कागिसो रबादा ने कोलिन मुनरो को आउट कर कीवी टीम का बड़ा विकेट गिरा दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: विश्व कप में अभी तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने द. अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

image courtesy- icc/ twitter

Advertisment

कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 103) और हरफनमौला खिलाडि कोलिन डि ग्रैंडहोम (60) के बीच हुई साझेदारी के दम पर बुधवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा अपना विजयी क्रम जारी रखा है. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और इसी कारण प्रति पारी 49 ओवरों का मैच कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने रासी डैर डुसेन और हाशिम अमला की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारियों के दम पर 49 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालांकि कीवी टीम के लिए मुसीबतें पैदा कीं लेकिन खराब फील्डिंग और विलियमसन-कोलिन की जोडि ने न्यूजीलैंड को 48.3 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

लुंगी नगिडी ने 48वें ओवर में डि ग्रैंडहोम को आउट कर मैच में रोमांच लाया लेकिन आखिरी ओवर में विलियमसन ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और फिर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई. यह न्यूजीलैंड की पांच मैचों में चौथी जीत है जबकि उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस जीत से मिले दो अंकों की बदौलत न्यूजीलैंड के नौ अंक हो गए हैं. वह एक बार फिर 10 टीमों की अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई है. दक्षिण अफ्रीका की यह छह मैचों में चौथी हार है. उसके हिस्से एक जीत आई है जबकि उसका भी एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका आठवें नंबर पर कायम है.

ये भी पढ़ें- World Cup: भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में मचा हाहाकार, PCB ने किया ये ऐलान

रासी वैन डर डुसेन ने अपनी टीम के लिए नाबाद 67 और हाशिम अमला ने 55 रन बनाए. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अंत में खराब फील्डिंग के कारण भी कुछ मौके गंवाए और इसी वजह से डुसेन, अमला की मेहनत पर पानी फिर गया. 41वें ओवर की पहली गेंद पर कागिसो रबादा के पास रन आउट का मौका था जिससे विलियमसन पवेलियन लौट सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इमरान ताहिर द्वारा फेंके गए 38वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने तीन मौके गंवाए. इनके अलावा भी कई मौके ऐसे थे जहां कैच मुश्किल था लेकिन लिया जा सकता था और रन आउट भी किया जा सकता था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका इन छोट-छोटे मौकों को भुना नहीं पाई.

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने टीम को शुरुआत तो अच्छी दिलाई थी. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 12 के कुल स्कोर पर कागिसो रबादा ने कोलिन मुनरो (9) को आउट कर कीवी टीम का बड़ा विकेट गिरा दिया. यहां कप्तान विलियमसन ने कदम रखा और दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (35) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 72 तक पहुंचा दिया. यहां गुप्टिल एंडिले फेह्लुक्वायो की गेंद पर हिट विकेट हो गए. क्रिस मॉरिस ने फिर दक्षिण अफ्रीका को दो बड़ झटके दे उसे दवाब में ला दिया. मॉरिस ने पहले रॉस टेलर को एक और फिर टॉम लाथम को भी एक के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया. 80 रनों पर चार विकेट खोने वाली कीवी टीम के लिए कप्तान के साथ जिम्मी नीशाम ने जीत की राह पर वापस की कोशिश शुरू की.

ये भी पढ़ें- World Cup: विश्व कप से बाहर होने के बाद भावुक हुए शिखर धवन, ट्विटर पर शेयर की ये वीडियो

दोनों पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े. मॉरिस एक बार फिर कीवी टीम के लिए मुसीबत बनकर आए और नीशम को 23 के निजी स्कोर पर बाहर भेज गए. यहां से कप्तान और डि ग्रैंडहोम ने बिना किसी जोखिम के रन बनाए और इसमें दक्षिण अफ्रीका के फील्डरों ने भी उनका साथ दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया जिसे विलियमसन ने अंजाम दिया. डि ग्रैंडहोम ने 47 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. विलियमसन ने 138 गेंदें खेलीं जिनपर नौ पर चौके और एक पर छक्का मारा. इससे पहले, डुसेन और अमला के अलावा उनकी टीम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बडि पारी में तब्दील नहीं कर सके.

ट्रेंट बोल्ट ने दक्षिण अफ्रीका के इनफॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (5) को दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर पांच के कुल स्कोर पर बोल्ड कर उसे बड़ा झटका दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह रही कि इस मैच में अमला ने फॉर्म में वापसी की और अर्धशतक जमाया. उन्होंने हालांकि धीमी बल्लेबाजी की लेकिन विकेट पर खड़े रहे. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 रन बनाकर उनका साथ देने की कोशिश की लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने कप्तान को बोल्ड कर अमला को अकेला कर दिया. टीम का स्कोर जब 111 था तभी बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने अर्धशतक पूरा कर चुके अमला को पवेलियन भेज दिया. अमला ने 83 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 55 रन बनाए. इस मैच में अमला वनडे में सबसे तेजी से आठ हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup: बांग्लादेश को लेकर चौकन्ना हुआ ऑस्ट्रेलिया, कोच बना रहे हैं ये प्लान

उन्होंने 176 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली 175 पारियों में इतने रन बना चुके थे. अमला साथ ही अपने देश के लिए आठ हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले जैक्स कैलिस, अब्राहम डिविलियर्स और हर्षल गिब्स भी दक्षिण अफ्रीके लिए यह आंकड़ा छू चुके हैं. अमला के बाद एडिन मार्कराम 38 के निजी स्कोर पर कोलिन डि ग्रैंडहोम का शिकार हो गए. यहां से डेविड मिलर (36) और डुसेन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. मिलर 208 के कुल स्कोर पर फर्ग्यूसन का शिकार हुए. फर्ग्यूसन ने एंडिले फेह्लुक्वायो को खाता नहीं खोलने दिया. डुसेन ने यहां से आक्रामक रुख अख्तियार किया. आखिरी के पांच ओवरों में दक्षिण अफ्रीका डुसेन के दम पर 42 रन जोड़ने में सफल रही. उन्होंने अपनी नाबाद 67 रनों की पारी में 64 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा तीन छक्के मारे. क्रिस मॉरिस छह रन बनाकर उनके साथ नाबाद लौटे. कीवी टीम के लिए फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए. बोल्ट, डि ग्रैंडहोम, सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया.

Source : IANS

live-score today-match-score New Zealand vs South Africa Icc World Cup 2019 Cricket Live Score World Cup 2019 Match 25 today world cup match latest score match score updates world cup match score NZ vs SA score world cup new
Advertisment
Advertisment
Advertisment