आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाबर आजम ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए जावेद मियांदाद का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप खेल रहे बाबर आजम विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर आजम ने आज बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही 59 रन बनाए, उन्होंने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें- World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे इमरान ताहिर
बाबर आजम से पहले 1992 विश्व कप में पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 437 रन बनाए थे. जावेद मियांदाद ने 1992 में अपनी 8 पारियों में 437 रन बनाए थे. तो वहीं बाबर आजम ने भी विश्व कप 2019 में 8 पारियों में ही 474 रन बना दिए. बाबर ने इस विश्व कप में 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए. मौजूदा समय में बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. बाबर के अलावा इमाम उल हक भी पाकिस्तान के लिए निरंतरता से रन बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा जबरदस्त झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ ये बल्लेबाज
बाबर आजम विश्व कप 2019 में शानदार फॉर्म में दिखे और लगभग सभी मैचों में शानदार बैटिंग करते हुए निरंतर रन बनाए. बाबर आजम ने विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 22, इंग्लैंड के खिलाफ 63, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30, भारत के खिलाफ 48, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 69, न्यूजीलैंड के खिलाफ 101, अफगानिस्तान के खिलाफ 45 और आज बांग्लादेश के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेली.
Source : Sunil Chaurasia