इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप को लेकर सभी टीमें कमर कस रही हैं. इसी सिलसिले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी पूरी तरह से तैयार है. फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है. विश्व कप को लेकर आयोजित एक शो में पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने कहा कि उन्हें टीम पर लगे Unpredictable (अप्रत्याशित) के टैग से सख्त नफरत है. कोच मिकी आर्थर के इस बयान के पीछे की वजह बताएं, उससे पहले हम आपको ये बता देते हैं कि वर्तमान क्रिकेट में पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन को क्रिकेट दिग्गज टीम का Unpredictable (अप्रत्याशित) प्रदर्शन बताते हैं. दिग्गजों द्वारा पाकिस्तान को दिए गए इस टैग के पीछे की सीधी वजह ये है कि टीम के पास वो ताकत नहीं है, जिसकी वजह से उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें पहले से ही नहीं लगाई जा सकती हैं.
Catch our head coach Mickey Arthur, batting coach Grant Flower, and strength & conditioning coach @grantluden having a candid conversation about the upcoming World Cup and a look back on #CT17
Full Episode: https://t.co/uacALStNOn #CWC19 #WeHaveWeWill pic.twitter.com/c8i7HDm86V
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 12, 2019
पाकिस्तान टीम पर लगे इसी टैग के बातचीत करते हुए पाकिस्तान के कोच ने कहा, 'Unpredictable एक ऐसा शब्द है जिससे कोचिंग स्टाफ के तौर पर हमें सख्त नफरत है. पाकिस्तान टीम को लेकर आप जो भी Previews पढ़ेंगे, आप उसमें यही देखेंगे कि अप्रत्याशित नतीजे देते हुए पाकिस्तान टीम टॉप-4 में पहुंच सकती है. लेकिन मेरा कहना है कि हमारी टीम के साथ ऐसा नहीं है. पाकिस्तान टीम टॉप-4 में इसलिए जा सकती है कि क्योंकि इसके लिए हमने काफी काम किया है और हमारे पास टॉप-4 में पहुंचने की क्षमता है.'
ये भी पढ़ें- अलास्का: उड़ान के दौरान दो Sea Plane के बीच हुई भीषण टक्कर, यहां-वहां पड़ी मिली लाशें
30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप में सरफराज अहमद को पाकिस्तान टीम की कप्तानी सौंपी गई है. टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जगह नहीं दी गई है. विश्व कप 2019 में पाकिस्तान का पहला मैच 31 मई को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जाएगा. लेकिन इस विश्व कप में पाकिस्तान का सबसे अहम और हाई वोल्टेज मैच 16 जून को भारत के साथ खेला जाएगा. लीग राउंड में पाकिस्तान को कुल 9 मैच खेलने हैं. लीग में पाकिस्तान का आखिरी मैच 5 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा.
Source : Sunil Chaurasia