ICC CWC 2019: पाकिस्तान पर लगे इस 'कलंकित' टैग से कोच को है जबरदस्त नफरत, बोर्ड ने शेयर किया वीडियो

कोच मिकी आर्थर के इस बयान के पीछे की वजह बताएं, उससे पहले हम आपको ये बता देते हैं कि वर्तमान क्रिकेट में पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन को क्रिकेट दिग्गज टीम का Unpredictable (अप्रत्‍याशित) प्रदर्शन बताते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ICC CWC 2019: पाकिस्तान पर लगे इस 'कलंकित' टैग से कोच को है जबरदस्त नफरत, बोर्ड ने शेयर किया वीडियो

image courtesy: icc

Advertisment

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप को लेकर सभी टीमें कमर कस रही हैं. इसी सिलसिले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी पूरी तरह से तैयार है. फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है. विश्व कप को लेकर आयोजित एक शो में पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने कहा कि उन्हें टीम पर लगे Unpredictable (अप्रत्‍याशित) के टैग से सख्त नफरत है. कोच मिकी आर्थर के इस बयान के पीछे की वजह बताएं, उससे पहले हम आपको ये बता देते हैं कि वर्तमान क्रिकेट में पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन को क्रिकेट दिग्गज टीम का Unpredictable (अप्रत्‍याशित) प्रदर्शन बताते हैं. दिग्गजों द्वारा पाकिस्तान को दिए गए इस टैग के पीछे की सीधी वजह ये है कि टीम के पास वो ताकत नहीं है, जिसकी वजह से उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें पहले से ही नहीं लगाई जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने धोनी की कप्तानी पर दागे सवाल, बोले- वे कई बार गलती करते हैं लेकिन आप उन्हें कुछ नहीं कह सकते

पाकिस्तान टीम पर लगे इसी टैग के बातचीत करते हुए पाकिस्तान के कोच ने कहा, 'Unpredictable एक ऐसा शब्‍द है जिससे कोचिंग स्‍टाफ के तौर पर हमें सख्‍त नफरत है. पाकिस्तान टीम को लेकर आप जो भी Previews पढ़ेंगे, आप उसमें यही देखेंगे कि अप्रत्‍याशित नतीजे देते हुए पाकिस्‍तान टीम टॉप-4 में पहुंच सकती है. लेकिन मेरा कहना है कि हमारी टीम के साथ ऐसा नहीं है. पाकिस्‍तान टीम टॉप-4 में इसलिए जा सकती है कि क्योंकि इसके लिए हमने काफी काम किया है और हमारे पास टॉप-4 में पहुंचने की क्षमता है.'

ये भी पढ़ें- अलास्का: उड़ान के दौरान दो Sea Plane के बीच हुई भीषण टक्कर, यहां-वहां पड़ी मिली लाशें

30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप में सरफराज अहमद को पाकिस्तान टीम की कप्तानी सौंपी गई है. टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जगह नहीं दी गई है. विश्व कप 2019 में पाकिस्तान का पहला मैच 31 मई को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जाएगा. लेकिन इस विश्व कप में पाकिस्तान का सबसे अहम और हाई वोल्टेज मैच 16 जून को भारत के साथ खेला जाएगा. लीग राउंड में पाकिस्तान को कुल 9 मैच खेलने हैं. लीग में पाकिस्तान का आखिरी मैच 5 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा.

Source : Sunil Chaurasia

PAKISTAN CRICKET TEAM pakistan Mickey Arthur ICC Cricket World Cup World cup 2019 Grant Flower
Advertisment
Advertisment
Advertisment