इंग्लैंड ने गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेटों से मात दे फाइनल में प्रवेश कर लिया. आस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने सिर्फ 224 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 32 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 27 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 65 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली. कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 45 और जोए रूट ने नाबाद 49 रनों का पारियां खेलीं. जॉनी बेयरस्टो ने 34 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाने में सफल रही. स्मिथ ने 119 गेंदों पर 85 और एलेक्स कैरी ने 70 गेंदों पर 46 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन और जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए.
लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर-