Advertisment

World Cup 2019: इंग्लैंड में आज पहली बार आमने-सामने होंगे श्रीलंका-अफगानिस्तान

पिछले काफी अर्से से खराब फार्म से जूझ रही श्रीलंकाई टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने दस विकेट से हराया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
World Cup 2019: इंग्लैंड में आज पहली बार आमने-सामने होंगे श्रीलंका-अफगानिस्तान

Sri Lanka vs Afghanistan

Advertisment

अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ बुरी तरह मात खाने के बाद श्रीलंका (Sri lanka) को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में आज मंगलवार को मुश्किल टीम अफगानिस्तान (Afghanistan) से भिड़ना है. दोनों टीमें यहां सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में मुकाबला खेलेंगी. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है. श्रीलंका (Sri lanka) को जहां न्यूजीलैंड (New Zealand) ने रौंदा था तो वहीं अफगानिस्तान (Afghanistan) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पटका था. हालांकि अगर प्रदर्शन की बात की जाए तो अफगानिस्तान (Afghanistan) का प्रदर्शन बेहतर रहा था.

यह भी पढ़ें- World Cup: विराट कोहली के खेल से जानें किसकी याद आती है विव रिचर्डस को 

पिछले काफी अर्से से खराब फार्म से जूझ रही श्रीलंकाई टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने दस विकेट से हराया. 1996 की चैम्पियन श्रीलंका (Sri lanka) टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन पर ढेर हो गई. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (नाबाद 52) को छोड़कर उसका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका.

यह भी पढ़ें- World Cup 2019: विश्व कप 2019 में कल के मैच के लिए टीम इंडिया तैयार, ये हैं खास तैयारी

दूसरी ओर स्कोर बोर्ड पर कम रन होने से पहले ही दबाव में आ चुके गेंदबाज भी चमत्कारिक प्रदर्शन नहीं कर सके. पिछले विश्व कप की उपविजेता न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम ने 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका (Sri lanka) की टीम अभ्यास मैच में भी पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी थी.

वहीं अफगानिस्तान (Afghanistan) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद भी बल्लेबाजी में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई थी और 200 के पार जाने में सफल रही थी. अपना दूसरा विश्व कप खेल रही अफगानिस्तान (Afghanistan) टीम भले ही पहले मैच में पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया (Australia)ई टीम से हार गई हो लेकिन उसने 5 विकेट 2 रन के अंदर खो देने के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें- World Cup: जो रूट-जोस बटलर के शतक हुए बेकार, पाकिस्तान को मिली पहली जीत

कप्तान गुलबदन नायक ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई और उन्हें उम्मीद होगी कि श्रीलंका (Sri lanka) के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनके बल्लेबाज कसौटी पर खरे उतरेंगे.


दोनों टीमें -

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से.

अफगानिस्तान : गुलबदीन नइब (कप्तान), आफताब आलम, असगर अफगान, दौलत जादरान, हामिद हसन, हसमतउल्ला शाहिदी, हजरतउल्ला जजाई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्ला जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, राशिद खान, समीउल्ला शिनवारी.

HIGHLIGHTS

  • Afghanistan vs Sri Lanka के बीच मुकाबला आज
  • श्रीलंका को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी
  • मैच का प्रसारण दोपहर 3:00 बजे होगा
Sri Lanka live streaming afghanistan Cricket ICC Cricket World Cup World cup 2019 schedule Time Dimuth Karunaratne ICC Cricket World Cup 2019 Icc World Cup 2019 Cricket World Cup 2019 venue Cardiff Sri Lanka Cricket committee
Advertisment
Advertisment