Advertisment

युजवेंद्र चहल ने इन खिलाड़ियों को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा- दिखा रहे हैं कामयाबी का रास्ता

चहल ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में अन्य खिलाड़ियों का अनुभव जोड़ी के लिए अहम रहा है. इसमें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है जिनका भारत की सीमित ओवरों की टीम में सफर चहल और कुलदीप के आने के बाद से थम गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
युजवेंद्र चहल ने इन खिलाड़ियों को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा- दिखा रहे हैं कामयाबी का रास्ता

साथी खिलाड़ियों के साथ युजवेंद्र चहल

Advertisment

अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज मे मिली 2-3 से हार को अगर छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम हमेशा से हर जगह अपना दबदबा दिखाने में कामयाब रही है और इस सफलता में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल तथा कुलदीप यादव का बड़ा हाथ रहा है. पदार्पण के बाद कलाई के इन दोनों स्पिनरों की जोड़ी ने मिलकर 159 विकेट झटके हैं और भारत को दक्षिण अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में बड़ी जीतें दिलाई हैं. चहल का मानना है कि इस जोड़ी के बीच जो भरोसा है उसने सफलता में बड़ा काम किया है.

ये भी पढ़ें- ICC CWC 2019: विश्व कप में इन 5 बल्लेबाजों पर होंगी सभी की नजरें, कभी भी बिगाड़ सकते हैं विरोधी टीम की कुंडली

चहल ने मंगलवार को युजवेंद्र चहल डॉट क्लब नाम की वेबसाइट के लांच के मौके पर कहा, "हम दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. हम साझेदारियों में गेंदबाजी करते हैं. अगर वह पहले गेंदबाजी करते हैं तो मुझे बता देतें हैं कि मुझे कहां गेंद डालनी चाहिए और मैं ऐसा ही करता हूं. माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) भी अपनी सलाह देते रहते हैं. हमने कभी उस चीज के बारे में नहीं सोचा है जिसे हम कर नहीं सकते हों. हमें जब भी मौका मिलता है जोखिम उठाते हैं."

चहल ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में अन्य खिलाड़ियों का अनुभव जोड़ी के लिए अहम रहा है. इसमें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है जिनका भारत की सीमित ओवरों की टीम में सफर चहल और कुलदीप के आने के बाद से थम गया था. उन्होंने कहा, "हमारी तुलना इन दोनों से करना सही नहीं होगा. मैंने अश्विन के साथ ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन जडडू पा कभी भी मदद करने से पीछे नहीं हटे हैं." चहल ने कहा, "माही भाई हमें यह बताने में मदद करते हैं कि विकेट किस तरह का व्यवहार करने वाली है. उनके साथ विराट भाई, रोहित भाई भी हमारी काफी मदद करते हैं. हमारी टीम में कई कप्तान हैं और वह एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. इसने मेरी और कुलदीप की सफलता में बड़ा रोल निभाया है."

ये भी पढ़ें- ICC CWC 2019: विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है टीम इंडिया, कोच रवि शास्त्री ने कही ये बात

चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए सभी मैच खेले. इससे हालांकि एक थकान की चिंता जरूर उत्पन्न हुई, लेकिन चहल को लगता है कि विश्व कप से पहले मैच अभ्यास किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा, "आप अभ्यास करने के बजाए मैच के दौरान काफी कुछ सीखते हैं. आईपीएल में हमने जिन खिलाड़ियों का सामना किया वो लगभग वही हैं जो विश्व कप में हमारे सामने आने वाले हैं. इसलिए अगर हम अच्छा करेंगे तो जो आत्मविश्वास मिलेगा वो हमारे लिए ही अच्छा होगा."

Source : IANS

C world cup World cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019 cricket world cup 2019 teams ICC Cricket World Cup schedule Cricket world cup schedule 2019 world cup 2019 indian squad ICC Cricket World Cup points table ICC Cricket World Cup 2019 time table
Advertisment
Advertisment