ICC Cricket World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में बहेगी करोड़ों की बीयर और शराब, जानें क्या है मामला

ICC World Cup 2023 Sponsorship Deal : ICC ने इस बार के वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन करने के लिए कई कंपनियों के साथ स्पॉन्सरशिप डील की है. इस क्रम में बीयर और शराब कंपनियों के साथ भी करोड़ों रुपये की डील हुई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ICC Cricket World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 में बहेगी करोड़ों की बीयर और शराब, जानें क्या है मामला( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ICC Cricket World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूीजलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का फैंस का इंतजार अब खत्म हुआ. इस बार भारत के कुल 10 शहरों में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. यह पहला मौका है जब भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.

भारत में क्रिकेट का कितना क्रेज है ये पूरी दुनिया जानती है. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियां अपना-अपना मुनाफा कमाने का पूरा इंतजाम कर रही है. यहां तक कि शराब और बीयर की कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं हैं. आईसीसी द्वारा आयोजित इस वनडे वर्ल्ड कप में करोड़ों रुपये की शराब और बियर का बिजनेस होने वाला है.

बीयर कंपनी के साथ 66 करोड़ की डील

दरअसल, ICC ने इस वर्ल्ड कप का आयोजन करने के लिए दुनियाभर की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ स्पॉन्सरशिप डील की है. इनमें शराब कंपनी Royal Stag और बीयर कंपनी Bira 91 शामिल हैं. इन दोनों कंपनियों ने ICC के साथ स्पॉन्सरशिप डील के तहत करोड़ों रुपये की डील की है. 

ICC Cricket World Cup 2023 के लिए 8 ऑफिशियल पार्टनर्स के साथ स्पॉन्सरशिप डील किया गया है. इन 8 पार्टनर्स के साथ 60 से 80 लाख डॉलर यानी अधिकतम 66 करोड़ रुपये की डील हुई है. इन 8 कंपनियों में से एक बीयर कंपनी 'बीरा 91' भी है. इस बीयर कंपनी के अलावा ऑफिशियल पार्टनर्स की लिस्ट में थम्स-अप, निसान, ओप्पो, पॉलीकैब, अपस्टॉक्स, निअम और डीपी वर्ल्ड भी शामिल हैं.

शराब कंपनी के साथ 33 करोड़ की डील

इसके अलावा ICC ने इस वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल पार्टनर्स के अलावा कैटेगरी पार्टनर्स के लिए भी स्पॉन्सरशिप डील की है. इस डील के तहत हर ब्रांड के साथ करीब 30 से 40 लाख डॉलर यानी अधिकतम 33 करोड़ रुपये की डील हुई है. कैटेगरी पार्टनर्स की इस लिस्ट में शराब कंपनी  Royal Stag भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में Dream1, TYKA, और NEAR Foundation जैसी कंपनियां भी शामिल हैं.

World Cup 2023 odi WORLD CUP 2023 icc cricket world cup 2023 ICC World Cup 2023 Cricket World Cup 2023 ICC World Cup 2023 official partners ODI World Cup 2023 official partners icc world cup 2023 category partners Beer company Sponsorshipfor world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment