World Cup: विटोरी ने बताया आखिर क्यूं 'स्पेशल' है वर्ल्ड कप फाइनल, इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

पिछले विश्व कप (World Cup) में ही न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहली बार फाइनल में कदम रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसको खिताब से महरूम रख दिया था.

author-image
vineet kumar1
New Update
World Cup: विटोरी ने बताया आखिर क्यूं 'स्पेशल' है वर्ल्ड कप फाइनल, इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

World Cup: विटोरी ने बताया आखिर क्यूं 'स्पेशल' है वर्ल्ड कप फाइनल

Advertisment

विश्व क्रिकेट को 14 जुलाई लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर नया सरताज मिलना तय हो गया है. अब बस देखना यह है कि इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) में से कौन सी टीम विश्व कप (World Cup) ट्रॉफी उठाने के लम्बे समय के सपने को साकार कर पाती है. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने दूसरी बार विश्व कप (World Cup) के फाइनल में जगह बनाई है जबकि मेजबान इंग्लैंड (England) चौथी बार फाइनल में पहुंचा है. पिछले विश्व कप (World Cup) में ही न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहली बार फाइनल में कदम रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसको खिताब से महरूम रख दिया था. 

पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा कि रविवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (England) के बीच होने वाला विश्व कप (World Cup) फाइनल ‘काफी विशेष’ होगा क्योंकि इससे नई चैंपियन टीम मिलेगी. डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ‘दोनों टीमें विश्व कप (World Cup)-2019 के फाइनल में पहुंचकर काफी रोमांचित होंगी और पहली बार खिताब हासिल करने की बात इसे और भी विशेष बनाती है.’

और पढ़ें: Wimbledon: सेरेना विलियमस को हराकर सिमोना हालेप ने जीता पहला विंबलडन, बनाया यह रिकॉर्ड

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने लिखा, ‘इन दोनों में से कोई भी टीम जीतेगी तो यह काफी रोमांचक होगा.’ डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा, ‘श्रीलंका की टीम 1996 में खिताब जीती थी और वह पहली बार की चैंपियन थी और इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी और मुझे लगता है कि न्यू जीलैंड के लिए बिलकुल ऐसा ही होगा.’

40 वर्षीय डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को लगता है कि इस मैच में दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका होगा. डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा, ‘यह बराबरी का मौका होगा और दोनों टीमें इसे ऐसे ही देखेंगी. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में पहले कहा था कि अगर एक टीम अच्छा खेलती है तो वह किसी को भी हरा सकती है और अगर ऐसा नहीं होता तो कोई भी उस टीम को हरा सकता है.’

और पढ़ें: World Cup: फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड कोच ने दी खिलाड़ियो को चेतावनी, कही यह बड़ी बात

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा, ‘दोनों कप्तान इसे ऐसे ही देखेंगे, दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं और दोनों एक ही जज्बे से खेलेंगे, भले ही नतीजा कुछ भी हो. यह क्रिकेट का बेहतरीन मैच होगा.’

(PTI इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

world cup final world cup 2019 final World Cup 2019 England New ZEaland England New Zealand World Cup final
Advertisment
Advertisment
Advertisment