Advertisment

World Cup: भारत-इंग्लैंड मैच में 'वन डे फॉर चिल्ड्रन कैम्पेन' के लिए नीला हुआ एजबेस्टन

इस कैम्पेन से जमा किए गए धन को दुनियाभर में क्रिकेट खेले जाने वाले देशों में बच्चों के लिए यूनिसेफ द्वारा किए गए कार्यो को समर्थन प्रदान किया जाएगा. इसके जरिए यूनिसेफ यह सुनिश्चित करेगा कि बच्चों को सीखने, खेलने और स्वस्थ रखा जाए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: भारत-इंग्लैंड मैच में 'वन डे फॉर चिल्ड्रन कैम्पेन' के लिए नीला हुआ एजबेस्टन

World Cup: 'वन डे फॉर चिल्ड्रन कैम्पेन' के लिए नीला हुआ एजबेस्टन

Advertisment

भारत और इंग्लैंड (England) के बीच यहां एजबेस्टन मैदान पर जारी मैच में आईसीसी (ICC) क्रिकेट फॉर गुड और यूनिसेफ के साझेदारी में चलाए गए 'वनडे फॉर चिल्ड्रन कैम्पेन' का प्रचार किया गया. इस मैच के दौरान फंड जुटाने के लिए मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी 'वन डे फॉर चिल्ड्रन' ब्रैंडेड किट पहनकर कई गतिविधियों में भाग लेते नजर आएंगे. इस कैम्पेन से जमा किए गए धन को दुनियाभर में क्रिकेट खेले जाने वाले देशों में बच्चों के लिए यूनिसेफ द्वारा किए गए कार्यो को समर्थन प्रदान किया जाएगा. इसके जरिए यूनिसेफ यह सुनिश्चित करेगा कि बच्चों को सीखने, खेलने और स्वस्थ रखा जाए. 

टूर्नामेंट के प्रसारक स्काई और स्टार स्पोर्ट्स भी यह सुनिश्चित करेंगे कि 'वन डे फॉर चिल्ड्रन' कैम्पेन विश्व में अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचे. आईसीसी (ICC) के कमर्शियल पार्टनर भी इससे अपना समर्थन दे रहे हैं. 

और पढ़ें: World Cup: हार के बाद कप्तान विलियमसन ने बताया कहां गंवाया मैच

एक बयान के अनुसार, इस मैच में हर चार हिट पर उबर 500 डॉलर जबकि हर विकेट पर बुकिंग डॉट कॉम 500 पाउंड डोनेट करेगा. ग्रे निकोलस ने इस अवसर पर एक बल्ला बनाया है जिसका 25 प्रतिशत यूनिसेफ को जाएगा. 

और पढ़ें: World Cup: सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए श्रीलंका को सिर्फ जीत की दरकार, वेस्टइंडीज से भिड़ेगी

आईसीसी (ICC) के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'आईसीसी (ICC) क्रिकेट फॉर गुड और यूनिसेफ के बीच एक लंबा रिश्ता रहा है और हम आज उनके साथ 'वन डे फॉर चिल्ड्रन' को लेकर रोमांचित हैं. हमें उम्मीद है कि मैदान, इंग्लैंड (England) और दुनियाभर के प्रशंसक इसमें शामिल होंगे और दान करते हुए बच्चों को खेलने, सीखने और स्वस्थ रहने में मदद करेंगे और वैश्विक क्रिकेट समुदाय की शक्ति दिखाएंगे.'

Source : IANS

Cricket Edgbaston ICC Cricket World Cup 2019 Cricket World Cup 2019
Advertisment
Advertisment