World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होगा, लेकिन इसे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. दरअसल आईसीसी ने वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी किया है. इसमें 9 मैचों में बदलाव किया गया है. इस शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले भी शामिल है. बता दें कि पहले वाले शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज वाला मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी के स्टेडियम में खेला जाना था.
ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल
वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. वहीं भारत अपना दूसरा मैच में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगा. इसके बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मैच पहले 15 अक्टूबर को होना था. जबकि 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: इतिहास में पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्या है वजह
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड, 12 नवंबर, बेंगलुरु
इन बड़े मैचों की तारीखों में भी हुआ बदलाव
वर्ल्ड कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाला मुकाबला अब 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच अब 13 अक्टूबर की जगह 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई में खेले जाने वाला मैच 14 अक्टूबर की जगह अब 13 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 में ये दो भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे धमाल, गेंदबाजों की लगेगी क्लास